प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को बिहार के दौरे पर थे और उन्होंने बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस दौरान मंच पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। जब तेजस्वी यादव की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई, उस दौरान पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव का हालचाल पूछा और तेजस्वी को वजन कम करने की सलाह दी।
वहीं अब लगता है कि तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की सलाह को सीरियसली ले लिया है और इस पर काम भी करना शुरू कर दिया है। तेजस्वी यादव रविवार को अपने सहयोगियों के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आए। उन्होंने इसका वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है और वीडियो में वह बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। तेजस्वी यादव, लालू यादव के छोटे बेटे हैं और बिहार के उप मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।
तेजस्वी यादव ने क्रिकेट खेलते हुए वीडियो भी शेयर किया और ट्वीट कर लिखा, “जिंदगी हो या खेल, जीतने के लिए हमेशा खेलना चाहिए। जितना अधिक आप आगे के लिए योजना बनाते हैं, उतना ही आप मैदान पर प्रदर्शन करते हैं। एक समय के बाद बल्ले और गेंद पर हाथ आजमाने में मजा आता है। यह तब अधिक संतोषजनक हो जाता है जब ड्राइवर, रसोइया, स्वीपर, माली और देखभाल करने वाले आपके साथी हों और आपको हिट और बॉल आउट करने के लिए उत्सुक हों।”
तेजस्वी यादव का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तेजस्वी क्रिकेट का हर एक शॉट लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। महेंद्र सिंह धोनी का पसंदीदा शॉट हेलीकॉप्टर शॉट भी तेजस्वी यादव ने यॉर्कर गेंद पर लगाया।
क्रिकेट खेलते समय तेजस्वी यादव खुद कमेंट्री भी कर रहे थे। बैटिंग के बाद तेजस्वी यादव ने बॉलिंग में भी हाथ आजमाया। तेजस्वी यादव क्रिकेट में काफी दिलचस्पी रखते हैं।
तेजस्वी यादव पूर्व में पेशेवर क्रिकेटर भी रह चुके हैं और आईपीएल का हिस्सा भी रह चुके हैं। वर्ष 2008 और 2009 में वह दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा थे। वहीं तेजस्वी झारखंड की अनुवाई भी कर चुके हैं।
