नीतीश कुमार और तेजस्नी का साथ आना बीजेपी को रास नहीं आ रहा। आज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ तो भगवा पार्टी की बौखलाहट फिर से दिखी। सुशील मोदी ने तेजस्वी पर तंज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बुद्धिमानी से दो बड़े मंत्रालय अपने पास रख लिए और राजद को झुनझुना पकड़ा दिया। उनकी बात सोशल मीडिया पर लोगों को रास नहीं आई। लोगों ने महाराष्ट्र का उदाहरण देकर सुशील मोदी को जमकर आड़े हाथ लिया।

एक ने लिखा कि देवेंद्र फडनवीस ने बुद्धिमानी से बड़े मंत्रालय अपने पास रख लिए और एकनाथ शिंदे को झुनझुना पकड़ा दिया। नदीम राम अली के हैंडल से लिखा गया कि जब एक नेता दूसरे नेता पर आरोप लगाते हैं तब ही वह अधिकतर समय सत्य बोलते हैं बाकी समय असत्य ही बोलते हैं। एक ने लिखा कि आप जैसे लोकतंत्र विरोधियों का दर्द दिख रहा , घाव गहरा लगा इस बार।

नीरज ने लिखा कि तुझको क्यो मिर्ची लग रही है। सरस्वती शिशु मंदिर और संघ के शाखाओं में दी जा रही भगवा आतंकी प्रशिक्षण पर बुलडोजर चलाने वाला विभाग मिल गया है। RJD को 10 लाख रोजगार पर कार्य करना है, ना कि बाढ़ आने पर सबसे पहले भागने का काम करना है। अनुरंजन सिंह ने तंज कस लिखा कि बीजेपी सरकार तो हर साल 2 करोड़ नौकरियां बांट रही है और युवाओं के हाथ में करोड़ों का पैकेज है, क्यों छूछील चचा।

राजेश अरोड़ा ने लिखा कि जो इन्सान स्कूल की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर सका हो उससे काबिलियत की क्या अपेक्षा की जा सकती है। एक ने कहा कि LJP को छोड़कर कोई आपके साथ नही। उसमें भी 3 लपलपा ही रहे हैं। एक का कहना था कि नीतीश जी ने भाजपा को ऐसी पटखनी दी कि मोदी को समझ में नहीं आई और एकदम बैकफुट पर ला दिया है। यह झुनझुना झंडा मोदी की बोखलाहट है।

एक यूजर का कहना था कि यह कभी नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव के खिलाफ,और कभी तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार के खिलाफ करने की कोशिश कर रहा है। यह भूल गया बेचारा कि वो दोनों ऐसे ही एक नहीं हुए। भाजपा वालों की रग रग से वाकिफ हैं दोनों। ऐसे बयानों से कुछ नहीं होगा भाजपा की उलटी गिनती शुरू।