तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बुधवार को बिहार दौरे पर थे। इस दौरान केसीआर और नीतीश कुमार ने एक दूसरे से मुलाकात की और प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ा हुआ एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिस पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने चुटकी ली है। गिरिराज सिंह ने कहा कि विपक्ष के सभी नेता कह रहे हैं कि एक होना है, लेकिन पीएम का चेहरा कौन होगा?

गिरिराज सिंह ने कहा, “यह छक्का-पंजा का खेल चल रहा है। नीतीश कुमार को डर था कि कहीं केसीआर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपना ही नाम पीएम पद के लिए ना बोल दे और वहीं केसीआर को डर था कि कहीं नीतीश कुमार अपना नाम ना बोल दें। शरद पवार, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार से लेकर राहुल गांधी सब बोल रहे हैं कि पूरे विपक्ष को एक होना है। लेकिन पीएम का चेहरा कौन होगा? वह दृश्य आज के केसीआर और नीतीश कुमार ने दिखाया है।”

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि नीतीश कुमार से केसीआर और भी कुछ कहने गए थे। गिरिराज सिंह ने दावा किया, “केसीआर ने नीतीश कुमार से कहा कि अगर पीएम बनना है तो जैसे उन्होंने तेलंगाना और हैदराबाद में सर तन से जुदा आंदोलन करवाएं, वैसे ही बिहार में पीएफआई युक्त शरिया कानून बनाए। हिंदू मुक्त भारत की तस्वीर खींचने के लिए यह लोग आए हैं और इनके चेहरे बेनकाब हो रहे हैं।”

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि बंद कमरों में पहले भी कई बार बात हो चुकी है, लेकिन एक नाम कभी भी नहीं तय हुआ। उन्होंने कहा कि अगर किसी को लगता है कि वह नरेंद्र मोदी के मुकाबले काफी मजबूत उम्मीदवार है और उसकी लोकप्रियता राष्ट्र में मोदी जी से अधिक है, तो जैस मेयर का चुनाव होता है, वैसे ही चुनाव मोदी जी और उस व्यक्ति के बीच हो जाए। पता चल जाएगा कि कौन कितना लोकप्रिय और मजबूत है।

बता दें कि कल जब नीतीश कुमार और के चंद्रशेखर राव प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक पत्रकार ने नीतीश कुमार से पीएम दावेदारी को लेकर सवाल पूछ लिया। जिस पर केसीआर ने कहा कि अगर मैं किसी का नाम रखूंगा, तो कुछ लोग उस पर विरोध भी करेंगे। इसके बाद नीतीश कुमार खड़े हो गए थे और वह केसीआर से चलने के लिए कह रहे थे। जबकि चंद्रशेखर राव, नीतीश कुमार को बैठने के लिए कह रहे थे।