लोकसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव सार्वजनिक तौर पर गायब थे। उन्होंने इसके पीछे अपनी पुरानी बीमारी को वजह बताया है। उन्होंने शनिवार (29 जून 2019) को ट्वीट कर कहा वह अपनी पुरानी बीमारी का इलाज करवा रहे थे।

तेजस्वी ने ट्वीट किया ‘दोस्तों! मैं एसीएल इंजरी और लिगामेंट का इलाज कराने में व्यस्त था। हालांकि इस दौरान मैं राजनीतिक विरोधियों और मीडिया के एक धड़े की मसालेदार कहानियों को देखकर मजा ले रहा हूं।’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा ‘हम समाजवादी, सेक्युलर और सामाजिक न्याय के लिए विकल्प की तलाश करने वाले लोगों के प्रति उत्तरदायी हैं जो । ऐसे लोगों को अपनी ओर से आश्वस्त करते हैं कि न्याय के लिए लड़ाई जारी रहेगी। बीते कुछ समय में जो कुछ भी हुआ उससे मुझे चीजों को दूसरे नजरिए से देखने में मदद मिली।’

तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में कहा ‘चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर लगातार नजर रख रहा हूं। मैंने पार्टी नेताओं से पीड़ित परिवारों से संपर्क में रहने के लिए कहा था। साथ ही सांसदों को संसद में सवाल करने के लिए कहा जिसका नतीजा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में जवाब दिया। हम सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति हमेशा सक्रिय रहे हैं।’

बता दें कि चमकी बुखार से मौतों के बीच तेजस्वी के सार्वजनिक तौर पर गायब रहने से आरजेडी सवालों के घेरे में थी। तेजस्वी बिहार में विपक्ष दल के प्रमुख नेता हैं ऐसे में उनकी इस मुद्दे पर चुप्पी साधने से सत्तारूढ़ दल ने खूब आलोचना की। मालूम हो कि आरजेडी ने लोकसभा चुनाव तेजस्वी यादव की अगुआई में लड़ा था। बिहार की 40 सीटों में से आरजेडी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली। वहीं भाजपा और जदयू को बड़ी जीत हासिल हुई।