Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को रोकने के लिए विपक्षी दल लगातार बैठकें कर रहे हैं। विपक्षी दल तीन बैठकें कर चुके हैं लेकिन अभी तक चुनाव में पीएम मोदी को टक्कर देने वाला चेहरा कौन होगा, ये तय नहीं हो पाया है। विभिन्न विपक्षी दलों की तरफ से पीएम उम्मीदवार के तौर पर अपने-अपने नेताओं के नाम उछाले जा रहे हैं लेकिन INDIA गठबंधन में कोई सहमति नहीं बन पाई है।
इस बीच बिहार में जेडीयू के एक नेता ने ऐसा बयान दिया है, जो लालू यादव और उनकी पार्टी को बिलकुल रास नहीं आने वाला। नीतीश कुमार की पार्टी के नेता गोपाल मंडल ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि लालू यादव सठिया गए हैं, उनके कहने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बन जाएगा। दरअसल गोपाल मंडल से मीडिया ने लालू यादव द्वारा राहुल गांधी को पीएम प्रत्याशी प्रोजेक्ट करने को लेकर सवाल किया था।
गोपाल मंडल ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि पूरे हिंदुस्तान के लोगों को नीतीश कुमार ने संगठित किया। उन्होंने मेहनत की है, देशभर की जितनी भी क्षेत्रीय पार्टियां हैं सबको बुलाया कि बीजेपी के विरोध में, मोदी के विरोध में हमको काम करना है। किसी के कहने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बन जाएगा।
उन्होंने आगे कहा, “हम एक ही बात कहेंगे कि लालू यादव (Lalu Yadav) पिछड़ों के मसीहा हैं, हमारे पुराने नेता रह चुके हैं। हंसाने का काम करते हैं, बुलाने का काम करते हैं। आप कहते हैं कि उन्होंने राहुल जी को प्रोजेक्ट किया है। हम ये नहीं कहते हैं कि राहुल जी उस योग्य नहीं हैं, उनके कुल खानदान के लोग प्रधानमंत्री बनते आए हैं, सही बात है लेकिन सिर्फ हमारे लालू जी के कहने से नहीं हो जाएगा। उनका किडनी प्लांट हुआ है, थोड़ा उनका दिमाग सठिया गया है।”
पहले भी विवादों में रह चुके हैं गोपाल मंडल
जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल पहले भी विवादों की वजह से सुर्खियों में रह चुके हैं। सितंबर 2021 में गोपाल मंडल तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (Tejas Rajdhani Express Train) में पटना से नई दिल्ली की यात्रा के दौरान सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमते देखे गए थे। यात्रियों ने इसकी शिकायत RPF और TTE से की थी। बाद में गोपाल मंडल ने कहा था कि उनका पेट खराब था इस वजह से वो अंडरगारमेंट्स में थे।