बिहार के समस्तीपुर में एक जवान बेटे का पोस्टमार्टम करने के बदले पोस्टमार्टम कर्मी की ओर से 50 हजार रूपए की रिश्वत मांगने के मामले को प्रसिद्ध चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन के दावे पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर जनसत्ता की खबर को ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए लिखा कि “मानवता शर्मसार, फिर भी नीतीश कुमार जी का सुशासन का दावा बरकरार।”

बता दें, पूरा मामला समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे आहार गांव का है। आहार के रहने वाले महेश ठाकुर का 25 वर्षीय बेटा कुछ दिनों पहले लापता हो गया था। पहले अपने स्तर पर खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं लगाने के बाद उन्होंने पुलिस में जाकर एफआईआर दर्ज कराई।  7 जून को पुलिस ने महेश ठाकुर को सूचित किया कि एक अज्ञात युवक की लाश पड़ी मिली है।

जानकारी के बाद ठाकुर पुलिस स्टेशन पहुंचे और वहां जाकर पता लगा कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। अस्पताल जाकर जब ठाकुर ने पता किया तो पोस्टमार्टम कर्मी उनके लड़के की लाश के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। यह सुनने के बाद ठाकुर और उनका पूरा परिवार टूट गया और बेहद गरीब होने के कारण गांव-गांव जाकर भीख मंगकर पैसे जुटाने का निर्णय लिया।

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया: प्रशांत किशोर के इस ट्वीट के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट किए। पुनीत त्रिपाठी (@PuneetT80997396) नाम के ट्वीट यूजर ने कमेंट करते हुआ लिखा कि बिहार की हालत बहुत खराब हैं अपराध चरम पर हर तरफ़ से अपराध आ रहे शिक्षा, नौकरी और महिला सुरक्षा सब बेहाल है। नीतीश कुमार को कुछ पता ही नही है। अपने राज्य के बारे मे इन्हें कोई फिक्र नहीं है। बस केवल अपना समय काट रहे हैं।

वहीं, विकास (@nehajain357) नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि रेप, चोरी, मर्डर, शराब , तो आम बन गया है। इसपर प्रशासन कोई नियंत्रण नहीं है। नीतीश जी के पहले कार्यकाल वाला बिहार अब नहीं रहा।