बिहार की राजनीति में इन दिनों हलचल मची हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर अटकलें हैं कि वो कभी भी लालू प्रसाद यादव यानि राजद के साथ हाथ मिला सकते हैं। कहा जा रहा है कि शायद यही कारण है कि नीतीश, लालू परिवार को लेकर अब नरमी दिखा रहे हैं। हालांकि बीजेपी और जदयू इसे सिरे से खारिज करती रही है। इसी क्रम में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार अब लालू यादव के साथ कभी नहीं जाएंगे।
एबीपी न्यूज के साथ बात करते हुए भाजपा सांसद सुशील मोदी ने लालू परिवार के यहां हाल ही में हुए सीबीआई के छापे को लेकर कहा कि जदयू नेताओं ने ही सबसे पहले इसकी शिकायत की थी। इस मामले को लेकर नीतीश की हल्की प्रतिक्रिया पर बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश का बयान नरम नहीं है। इसके साथ सुशील मोदी ने कहा कि जब बीजेपी इतनी अच्छी पोजिशन में पूरे देश में है तो कोई दल बीजेपी छोड़ने की गलती नहीं कर सकता है।
जब उनसे लालू के साथ नीतीश के जाने को लेकर सवाल किया गया तो सुशील मोदी ने कहा- “देखिए मुझे तो कहीं दूर-दूर तक ऐसा नहीं लगता है और एक बार नीतीश जी चले गए तो उन्होंने देखा कि क्या स्थिति बनी, ठीक है, तो दोबारा नहीं जा सकते हैं। मुझे तो सपने में भी ऐसी बात की कल्पना नहीं की जा सकती है नीतीश जी, लालू यादव के साथ हाथ मिला सकते हैं।”
वहीं इफ्तार पार्टी और जातीय जनगणना को लेकर राजद-जदयू के बीच के संबंधों को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि इफ्तार पार्टी में नीतीश का बाहर तक छोड़ने जाना ये सामान्य व्यवहार है। नीतीश पहले भी ऐसा करते रहे हैं।
नीतीश के बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर बीजेपी नेता ने कहा- “इस समय कोई आदमी क्यों जाएगा लालू यादव के साथ? पूरे देश के अंदर नरेंद्र मोदी, बीजेपी का जिस तरह का प्रभाव बढ़ता जा रहा है, 18 राज्यों में हमारी सरकार है, तो ऐसे समय में कोई क्यों बीजेपी को छोड़कर… लालू के साथ जा रहे मतलब कांग्रेस के साथ जाना, तो कांग्रेस की क्या स्थिति है पूरे देश के अंदर तो…कभी नीतीश कुमार दोबारा से लालू से हाथ मिला सकते हैं ये नहीं हो सकता है।”