Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो राज्यपाल नहीं बनेंगे, बल्कि 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। आरके सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ही इस बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे। पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि कहां तक बेमेल गठबंधन कारगर होगा यह तो वक्त बताएगा। सिंह रविवार को राजकीय अतिथिशालय में मीडिया से बात कर रहे थे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘कोई और मुझे लेकर फैसला कैसे ले सकता है। मैं अपना फैसला खुद लूंगा। सिंह ने कहा कि अगर कोई मेरे बारे में किसी राज्य का राज्यपाल बनने की अफवाह फैलाता है तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मुझे राज्यपाल पद नहीं मिलने वाला है। मैं यहां हूं और 2024 का लोकसभा चुनाव आरा से ही लड़ूंगा।’

मीडिया से बातचीत में आरके सिंह ने एनडीए गठबंधन के खिलाफ तैयारी कर रहे इंडिया अलायंस पर भी सिंह ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष की सभी पार्टियों के बीच सीटों को लेकर मारामारी है। कोई भी एक-दूसरे को नेता मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने नीतीश कुमार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पहले जेडीयू नेता को संयोजक बनाया जाना था। अब चार-पांच संयोजक बनाने की बात हो रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज हम ऊर्जा के क्षेत्र में सरप्लस उत्पादन कर रहे हैं।

पूर्व IAS अधिकारी हैं आरके सिंह

बता दें, आर के सिंह पूर्व आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 2014 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और केंद्रीय मंत्री बने। इससे पहले वो केंद्रीय गृह सचिव थे। उन्होंने 2019 में फिर से उसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और केंद्रीय मंत्री बने, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाल को लेकर अलग चर्चा चल रही है। कहा जा रहा है कि भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह भाजपा के टिकट पर आरा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इसी चर्चा के बीच आरके सिंह के बयान ने एनडीए में सियासी तापमान बढ़ा दिया है।

मेरा टिकट कौन काटेगा: बृजभूषण शरण सिंह

इससे पहले WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से मीडिया ने सवाल पूछा था कि क्या आपका टिकट कट कर रहा है, क्योंकि सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चा है। इस सवाल के जवाब में बृजभूषण ने कहा था कि मेरा टिकट कौन काटेगा? कौन कटवा रहा मेरा टिकट। नाम बताइए। कटवा सकते हो तो कटवा लेना। बीजेपी सांसद ने मीडिया से पूछा- क्या आप मेरा टिकट कटवा रहे हैं?