बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में भी मनचलों पर नकेल कसने के लिए ‘एंटी-रोमियो स्क्वैड’ बनाने की मांग की है। मोदी ने यहां शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बिहार सरकार से राज्य में महिलाओं और लड़कियों की हिफाजत के लिए ‘एंटी-रोमियो स्क्वैड’ बनाने की मांग की। उन्होंने कहा, “ऐसे दस्ते के महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में तथा स्कूल और कॉलेजों के इर्द-गिर्द तैनात किया जाना चाहिए।”

मोदी ने कहा कि हाल के दिनों में सड़कों पर महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ बढ़े अपराध को ध्यान में रखते हुए यहां एंटी-रोमियो स्क्वैड बनाना जरूरी है। उधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी अवैध पशु कत्लखाने बंद करने की मांग सरकार से की थी।

उल्लेखनीय है कि उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्‍य ना‍थ के नेतृत्‍व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मंगलवार को ‘एंटी रोमियो स्‍क्‍वैड’ बनाने के आदेश जारी कर दिए गए। आदेश जारी होने के साथ ही स्‍क्‍वैड पूरी तरह से मुस्तैद और सक्रिया हो गई है। राज्य भर में यूपी पुलिस की एंटी रोमियो स्‍क्‍वैड ने पैट्रोलिंग की। मंगलवार से ही टीम ने कॉलेजों, मॉल्स, पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पैट्रोलिंग शुरू कर दी। पुलिस की ये विशेष टीम लड़कियों से राह चलते छेड़खानी करने वाले मनचलों पर नजर रखेगी।

बता दें, भाजपा ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि अगर यूपी में चुनाव जीतकर वो सत्ता में आती है तो वह एक एंटी रोमियो स्‍क्‍वैड बनाएगी, जो कि स्कूल कॉलेजों आदि में पढ़ने वाली युवतियों की सुरक्षा करेगी। 11 मार्च को हुए घोषित हुए चुनाव नतीजों में भाजपा गठबंधन ने यूपी की 403 विधानसभा सीटों में 325 सीटों पर जीत दर्ज की। जिसके बाद योगी आदित्य नाथ की सीएम कुर्सी संभालते ही अधिकारियों के साथ मीटिंग की और उन्हें मेनिफेस्टो देकर कहा कि जनता से किए गए सारे वादें पूरे होने चाहिए। जिसके बाद मंगलवार को एंटी रोमियो स्‍क्‍वैड के गठन का ऐलान किया गया।