कोरोना वायरस महामारी प्रकोप के साथ-साथ बिहार बाढ़ के कहर से भी जूझ रहा है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिससे बिहार में विकास कार्यों की पोल खुलती नजर आ  रही है। यहां बाढ़ के बीच एक गर्भवती महिला को अस्पताल जाने के लिए टायर-ट्यूब  की ‘नाव’ का सहारा लेना पड़ा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।

मामला दरभंगा के केवटी का है। यहां एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी। ऐसे में उसे अस्पताल जाने के लिए नाव की आवश्यकता थी लेकिन नाव नहीं मिल पाने पर परिजनों ने टायर ट्यूब की ‘नाव’ में बिठाकर उसे अस्पताल ले गए। उसके परिजनों ने जैसे तैसे आसरा से केवटी के सीएचसी अस्पताल ले गए।


वहीं, लोग इस वीडियो सामने आने के बाद सरकार पर निशाना साध रहे हैं। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा है, इस देश के लोग सिस्टम का इंतजार नहीं करते हैं, प्रधानमंत्री की अपील  को मानकर वो आत्मनिर्भर बन जाते हैं। एक यूजर ने लिखा है, और पीएम मोदी बिहार चुनाव प्रचार के लिए बिहार जाकर नीतीश कुमार की तारीफ करेंगे।

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेपाल एवं गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के कारण छह जिलों में बाढ़ की संभावना के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग एवं सभी संबंधित जिलाधिकारियों को पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया है। नेपाल एवं गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के कारण नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि होने की संभावना है।

वहीं कोरोना वायरस की बात करें तो मंगलवार को  राज्य में कोरोना के 1109 नए मरीज मिले। बिहार में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 28565 हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान 10 लोगों की मौत हुई है। सोमवार और मंगलवार को पटना में सबसे ज्यादा 130 मरीज मिले। मुजफ्फरपुर से 111, गया से 98, भागलपुर से 81, वैशाली से 76 मरीज मिले।