बिहार के बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। अररिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राहुल गांधी की तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन से कर डाली। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आजकल दाढ़ी बनाकर ओसामा बिन लादेन बने हुए हैं और नरेंद्र मोदी की तरह देश का प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं।
50 साल का बच्चा हैं राहुल गांधी- सम्राट चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अररिया पहुंचे सम्राट चौधरी ने तेरापंथ भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा ”आजकल राहुल गांधी ओसामा बिन लादेन की तरह दाढ़ी बढ़ाकर मोदीजी की तरह देश का प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। पहले दाढ़ी तो पूरा पक जाए तब न कोई उपाय होगा।” उन्होंने कहा कि हम लोग राहुल गांधी को राजनीतिक रूप से 50 साल एक बच्चा मानते हैं। जो आदमी 50 साल का हो और उन्हें राजनीतिक बुद्धि नहीं हो तो उससे ज्यादा क्या कहा जा सकता है।
लव जिहादियों को जेल भेजा जाएगा- बिहार बीजेपी अध्यक्ष
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में बीजेपी की सरकार बनने पर लव जिहादियों की शिनाख्त कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में गौ हत्या करने वाले को भी जेल जाना पड़ेगा। जब बीजेपी की सरकार बनेगी तो एक-एक बांग्लादेशी घुसपैठियों को शिनाख्त कर उसको बिहार और भारत से बाहर निकाला जाएगा।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि हिंदुस्तान में रहकर पाकिस्तान का गुणगान करने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा। हिंदुस्तान में जिसको रहना है, उसको हिंदुस्तान के साथ चलना होगा।
नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं
विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष में पीएम का उम्मीदवार कौन होगा यह तय नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उनका हाल गजनी फिल्म के आमिर खान के किरदार जैसा हो गया है। पीएम के ताज के दिवास्वपन ने उन्हें परेशान कर रखा है। सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस तरह दंगल फिल्म में पहलवान बेटियां गाना गाती हैं कि सेहत के लिए ये तो हानिकारक है, उसी तरह नीतीश कुमार बिहार की सेहत के लिए हानिकारक हैं।