उत्तर प्रदेश में शादी या निकाह के बाद धर्म परिवर्तन रोकने के लिए बनाए गए कानून को कई राज्यों में समर्थन मिलता दिख रहा है। मध्य प्रदेश और हरियाणा की सरकारें ऐसा कानून जल्द लागू करने की बात कह चुकी हैं। इस बीच अब बिहार में लव जिहाद कानून बनाने की मांग जोर पकड़ रही है। रविवार को इसके समर्थन में सैकड़ों युवाओं ने बाइक रैली निकाली। खास बात यह है कि रैली में शामिल लोगों ने भगवा झंडे पकड़े थे और सभी जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे।
रैली में बाइक सवारों के साथ पैदल भी लोग शामिल थे। रैली में लगातार नारे लग रहे थे- ‘हिंदू बहन-बेटियों को छेड़ना बंद करो। लव जिहाद कानून लागू करो।’ भीड़ में शामिल राजकुमार नाम के एक व्यक्ति ने न्यूज-24 चैनल से कहा कि यूपी की तर्ज पर बिहार में भी लव जिहाद कानून लागू किया जाना चाहिए और लव जिहादियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
रैली का हिस्सा बने एक और व्यक्ति ने कहा कि कानून लागू कराने के लिए हिंदू समाज पटना में पहली रैली कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम पिछले कई सालों से देख रहे हैं कि लव जिहाद का जो टर्म है, वह काफी घटिया है और इसके कारण धर्म परिवर्तन काफी तेजी से हो रहा है। इसलिए हम चाहते हैं कि लव जिहाद कानून जल्द लागू हो। हम इसके लिए राज्यपाल को भी पत्र देंगे। अगर इसे लागू नहीं किया गया तो आने वाले विधानसभा सत्र में पटना जाम कर देंगे।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी बिहार में की लव जिहाद कानून की वकालत: गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने यूपी में लव जिहाद कानून लाए जाने क बाद कहा था कि यह विषय देश के राज्यों में परेशानी का सबब बन गया है। भाजपा नेता ने नीतीश कुमार सरकार से अनुरोध किया कि वह यह समझें कि लव जिहाद और जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दों का सांप्रदायिकता से कोई सरोकार नहीं है बल्कि ये तो सामाजिक समरसता के विषय हैं।

