बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम लोग जीत रहे हैं, बिहार की जनता जीता रही है। 18 नवंबर को शपथ लेंगे।”

इससे पहले उन्होंने कहा कि जितने भी सरकारी कर्मचारी हैं, चाहे पुलिस में हो, स्वास्थ्य कर्मचारी हों या शिक्षक हों, उन सभी का होम कैडर से 70 किलोमीटर परिधि में ही हम लोग ट्रांसफर पोस्टिंग कराएंगे।

किसानों से बड़ा वादा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों को MSP के अलावा धान के लिए 300 रुपये और गेहूं के लिए 400 रुपये देंगे। हम किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देंगे। इसके अलावा 14 जनवरी – मकर संक्रांति पर, ‘माई बहन मान योजना’ के तहत महिलाओं के खातों में पूरे साल के लिए 30,000 रुपये जमा करेंगे।

बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार

तेजस्वी के 18 नवंबर को शपथ लेने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि ये पूरी तरह से बेतुकी बातें हैं। चुनाव से पहले शपथग्रहण की तारीख बताना, खुद को जननायक-लोकनायक घोषित करना हास्यास्पद है। जो भी गंभीर रूप से राजनीति समझता है और देखता है, वो इसको गंभीरता से नहीं ले सकता।

यह भी पढ़ें: बुरा फंस गए ललन सिंह और सम्राट चौधरी, अनंत सिंह के लिए प्रचार करना पड़ा भारी; अब केस दर्ज

शहनवाज हुसैन बोले- लालू और उनका परिवार अति आत्मविश्वास में

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने भी राजद पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लालू यादव और उनका परिवार ओवर कॉन्फिडेंट लग रहा है। उन्हें पता है कि नतीजे उनके पक्ष में नहीं होंगे, इसलिए वे शपथ लेने का नाटक कर रहे हैं। लालू यादव और तेजस्वी यादव सिर्फ झूठे वादे कर रहे हैं, उन्हें ये भी नहीं पता कि बिहार में कितने घर है, इतनी नौकरी बनेंगी कहां से।  कोई उन पर विश्वास नहीं करता। अब जब लालू यादव भी चुनाव प्रचार में उतर आए हैं, तो लोगों को जंगलराज की याद आ गई है।

यह भी पढ़ें: ‘…मैं चाहता हूं कि 200 मंदिर बिहार में बना डालो’, भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव बोले- भगवान श्रद्धा में होते हैं