Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन बिना मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा। एनडीटीवी को दिए गए इंटरव्यू में तेजस्वी यादव ने सत्तारूढ़ एनडीए पर कटाक्ष करते हुए कहा, “क्या हम भारतीय जनता पार्टी हैं कि हमारे पास कोई चेहरा नहीं है? हम निश्चित रूप से मुख्यमंत्री पद का चेहरा पेश किए बिना चुनाव नहीं लड़ेंगे।”
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सार्वजिनक तौर पर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पद के लिए समर्थन दिया है। लेकिन राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने से परहेज किया है। राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा था, “इंडिया ब्लॉक के सभी सहयोगी दल बिना किसी तनाव के आपसी सम्मान की भावना से मिलकर काम कर रहे हैं। हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और परिणाम अच्छे होंगे।”
वहीं तेजस्वी यादव ने अब कहा, “थोड़ा इंतजार कीजिए। मुख्यमंत्री का फैसला तो जनता करेगी। लेकिन मुख्यमंत्री या सरकार का होना ही मुख्य बात नहीं है। हमें बिहार बनाना है।” उन्होंने कहा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पांच या 10 दिन की देरी होती है।”
ये भी पढ़ें: क्या महागठबंधन में सीएम फेस पर फंसा पेंच?
मैं नई राजनीति करने आया हूं- तेजस्वी यादव
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, तेजस्वी यादव ने कहा, “मैं नई राजनीति करने आया हूं। जहां जाति और धर्म की बात न हो, बल्कि हर क्षेत्र में विकास, सुधार, समृद्धि और उद्योगों की बात हो। बिहार में प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश बढ़ाने पर चर्चा हो। जहां सकारात्मकता, रचनात्मकता, प्रगतिशीलता और गुणात्मक परिवर्तन राजनीति का आधार बनें।”
तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता ने खगड़िया जिले सहित अपनी हालिया रैलियों के वीडियो पोस्ट किए। उन्होंने दावा किया कि बिहार की मौजूदा राजनीतिक लड़ाई युवाओं और किसानों के भविष्य की लड़ाई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बिहार के युवाओं की आकांक्षाओं से कटे हुए हैं और उनके चारों ओर रिटायर्ड अधिकारी और थके हुए नेता हैं।