Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा जारी है। इसी बीच, केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम बिहार चुनाव में 100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं ताकि हमारी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिले।
बोधगया स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा, “अगर हमको हिंदुस्तान अवामी मोर्चा सेक्युलर अधिकृत करता है तो हम जरूर फैसला लेंगे। इस फैसले में हमारी एक ही चीज है कि हम चाहते हैं कि हमारी पार्टी हर हालत में मान्यता प्राप्त कर ले। मान्यता प्राप्त करने के लिए हम को 8 सीटें विधानसभा में चाहिए या फिर 6 प्रतिशत वोट चाहिए।”
इस बार करो या मरो का मुद्दा- जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी ने आगे कहा, “दो परिस्थिति है कि अगर 8 सीट लाने के लिए हम को 15-16 से लेकर 20 सीटें मिलें। सभी सीट हम जीत जाएं ऐसा तो नहीं है। अगर 60 प्रतिशत स्कोरिंग सीट माना जाएगा तो भी अगर कहा जाएगा कि 15 सीट की बात आती है और 15 सीट हम को मिलती है तो हम 8 सीट जीत जाएंगे। एक क्राइटेरिया ये है कि हम भी 50 या 100 सीट पर लड़ेंगे। हर जगह पर हमारा 10 या 15 हजार वोटर हैं। जीतकर हम 6 पर्सेंट वोट लेकर आएंगे। हम मान्यता प्राप्त कर लेंगे। क्योंकि अब 10 साल हमारी पार्टी को हो गए हैं तो हम निबंधित पार्टी अपने आप को समझने को अपमानित समझते हैं। इसलिए इस बार हमारा करो या मरो का मुद्दा है।”
बिहार में सीट बंटवारे को लेकर फंसा पेच
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर पेच फंसा हुआ है। दोनों ही गठबंधन में शामिल पार्टियां ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती हैं। एनडीए में चिराग पासवान पहले से ही सीटों को लेकर अड़े हुए हैं और अब जीतन राम मांझी ने भी साफ कर दिया है कि वे भी अपनी शर्तों पर अडिग हैं। मांझी का यह बयान नीतीश कुमार और बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है।
ये भी पढ़ें: महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले क्या RJD नेता ने बढ़ा दीं कांग्रेस की धड़कनें?