Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राज्य में राजनीतिक घमासान तेज होता जा रहा है और नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी हो रही है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को सलाह दी कि वे बिहार के सीमांचल क्षेत्र में जाने के बजाय अपने हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र पर ज्यादा फोकस करें।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा, “ओवैसी साहब मेरे मित्र हैं। लेकिन उन्हें मेरा बिना मांगा सुझाव है कि आप हैदराबाद संभालिए। हैदराबाद में अपना किला बचाइए। बिहार और सीमांचल में आकर और ज्यादा कन्फ्यूजन पैदा मत कीजिए। अगर आपने हैदराबाद संभाल लिया होता, अगर तेलंगाना में मुस्लमानों का भला कर दिया होता तो यही बढ़िया होता।”

सीमांचल में नया नेतृत्व खड़ा करने की कोई भी जरूरत नहीं- प्रशांत किशोर

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “बंगाल में चुनाव हो रहा था, तो यहां पर आईएसएफ और ओवैसी साहब के लोग आए थे। लेकिन सारे मुसलमानों ने कहा कि हम को टीएमसी पर भरोसा है। हम लोगों की बीजेपी से लड़ाई है। हम सभी को इन सब चक्कर में नहीं पड़ना है। आईएसएफ और ओवैसी वहां पर कुछ भी नहीं कर पाए। इस बार सीमांचल के मुस्लमान वो गलती नहीं करेंगे जो 2020 में हुई थी। ओवैसी साहब का सम्मान है, बहुत बढ़िया तकरीर करते हैं और पढ़ें लिखे व्यक्ति हैं। लेकिन उनको हैदराबाद में रहने दीजिए। जिनको सीमांचल की रहनुमाई करनी हैं, वो सीमांचल का होना चाहिए। हैदराबाद से आकर सीमांचल में नया नेतृत्व खड़ा करने की कोई भी जरूरत नहीं है।”

ये भी पढे़ं: लालू-नीतीश का याराना कैसे हुआ खत्म?

एआईएमआईएम ने उतारे उम्मीदवार

एआईएमआईएम ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 25 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इनमें सीवान के लिए मोहम्मद कैफ, गोपालगंज एसी के लिए अनस सलाम, किशनगंज के लिए वकील शम्स आगाज, मधुबनी के लिए राशिद खलील अंसारी, अररिया के लिए मोहम्मद मंजूर आलम का नाम शामिल हैं। पार्टी ने इससे पहले 2020 के चुनाव में पांच सीटें जीती थीं, लेकिन अपने पांच में से चार विधायकों ने आरजेडी का दामन थाम लिया था।

ये भी पढ़ें: बंगाल और बिहार… दोनों राज्यों के वोटर निकले प्रशांत किशोर