Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हैं। इसी के साथ कांग्रेस की स्टेट यूनिट पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक की मेजबानी करने की तैयारी कर रही है। इस शहर में पिछली बार 1940 में सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई थी। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि आगामी सीडब्ल्यूसी बैठक सिर्फ बिहार के बारे में नहीं, बल्कि पूरे देश के बारे में है।

कृष्णा अल्लावारु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बिहार अब भारत का राजनीतिक केंद्र है। बिहार की जनता के सहयोग से हम दूसरे स्वतंत्रता संग्राम की तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी और इंडिया ब्लॉक बिहार और भारत की जनता के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं।” इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष राजेश राम और कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान भी मौजूद थे।

मीटिंग में इन मुद्दों पर रहेगा फोकस

कृष्णा अल्लावारु ने कहा, “बिहार और राष्ट्र आज जिन महत्वपूर्ण मुद्दों का सामना कर रहे हैं, जैसे बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, बढ़ते अपराध और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार”, इस पर मीटिंग में चर्चा की जाएगी। केंद्र की आलोचना करते हुए अल्लावरु ने कहा, “11 साल बीत जाने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने इन मुद्दों को सुलझाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। वे उन छात्रों की तरह हैं जो पढ़ाई में विश्वास नहीं रखते, बल्कि परीक्षा में नकल करते हैं। मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव चुराते हैं, इसलिए वे लोगों की असली समस्याओं का समाधान नहीं करते।”

ये भी पढे़ं: सीटों का बंटवारा… बिहार में NDA और महागठबंधन में इतनी किचकिच क्यों हो रही है?

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राम ने कहा, “सदाकत आश्रम एक ऐतिहासिक स्थल रहा है, जहां डॉ राजेंद्र प्रसाद, महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू जैसे नेताओं ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महत्वपूर्ण फैसले लिए थे। यह उचित ही है कि यह बैठक, जहां हम अपने राष्ट्र के भविष्य पर चर्चा करेंगे, यहीं आयोजित हो।”

शकील अहमद खान ने भी इसी तरह की राय व्यक्त करते हुए कहा, “पिछले 20 सालों से बिहार सरकार और केंद्र सरकार ने पिछले 11 सालों से मिलकर लोगों का शोषण किया है। सीडब्ल्यूसी बैठक में बिहार के लोगों की समस्याओं, जैसे बेरोजगारी, अपराध, 2.9 लाख लोगों का पलायन, युवाओं, महिलाओं और किसानों की दुर्दशा के समाधान पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।”

सीट बंटवारे पर क्या बोले अल्लावरु

इंडिया ब्लॉक में सीटों के बंटवारे को लेकर चिंताओं के बारे में पूछे जाने पर अल्लावरु ने कहा कि प्रक्रिया सुचारू रूप से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा, “इंडिया ब्लॉक में सीटों के बंटवारे की प्रक्रिया सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रही है। हमारे गठबंधन में कोई चिंता नहीं है।”