बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को धमकी देने का मामला सुर्खियों में छाया रहा। पहले पप्पू यादव ने दावा किया था कि उन्हें लॉरेंस गैंग से धमकी मिली थी। इस बीच पुलिस ने इसी सिलसिले में भोजपुर जिले से एक आरोपी युवक रामबाबू राय को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने पुलिस पूछताछ में बड़ा दावा किया है। आरोपी युवक ने पुलिस पूछताछ में कहा कि मुझे पप्पू यादव के समर्थकों ने पैसा देकर धमकी देने को कहा था और उसके बाद हमने वीडियो भी शूट किया था।

दो लाख का मिला था ऑफर

आरोपी युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे वीडियो शूट करने के लिए लाखों रुपये का ऑफर मिला था। ऐसा इसलिए किया गया ताकि पप्पू यादव को सुरक्षा दिलवाई जाए। पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि आरोपी रामबाबू राय ने पुलिस पूछताछ में ऐसा कहा है। पूर्णिया के एसपी ने यह भी कहा कि रामबाबू राय पूर्व में पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कार्यकर्ता भी रह चुका है और पप्पू यादव के साथ उसकी फोटो भी है।

एसपी ने बताया कि युवक को वीडियो शूट करने के लिए दो लाख रुपये का ऑफर दिया गया था और 2 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे। पुलिस के अनुसार वीडियो को 1 महीने पहले ही शूट किया गया था और इसे समय के हिसाब से इस्तेमाल करना था। पूर्णिया पुलिस ने जो खुलासा किया है, उसके बाद पूरा मामला ही पलट गया है।

‘आखिरी 24 घंटे, तेरे गार्ड भी जान नहीं बचा पाएंगे…’ पप्पू यादव को फिर मिली धमकी

नीतीश कुमार आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई- पप्पू यादव

वहीं इस पूरे मामले पर पप्पू यादव का भी बयान आया है। पप्पू यादव ने X पर एक पोस्ट में कहा, “माननीय नीतीश कुमार, आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है। वह वही व्यवहार कर रही है जो दिवंगत कांग्रेस MLA हेमंत शाही जी को गोली लगने पर तत्कालीन सरकार और प्रशासन ने किया था। उनपर घायल होने की नौटंकी का आरोप लगाया,बाद में इलाजरत हेमंत जी की मृत्यु हो गई थी। पुनः वही हो रहा है।”

इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग खूब चर्चा में आया था। खुद पप्पू यादव ने कहा था कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है और पुलिस इसको सीरियसली नहीं ले रही है। हालांकि अभी तक पूरे मामले पर पप्पू यादव का कोई बयान सामने नहीं आया है।

पिछले हफ्ते भी दी थी धमकी

रामबाबू राय डुमरिया गांव का रहने वाला है और उसके कुछ दोस्त ड्रग्स बेचते हैं। पिछले हफ्ते भी उसने एक व्हाट्सएप मैसेज पर पप्पू यादव को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगी तो वो उन्हें 24 घंटे के भीतर मार देगा। बता दें कि पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार होने वाला रामबाबू दूसरा शख्स है। वहीं इससे पहले दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था। पढ़ें पप्पू यादव को धमकी देने वाला खुद 24 साल का भी नहीं