आरजेडी नेता जगदानंद सिंह आरएसएस और हिंदुओं पर बयान देकर विवादों में घिर गए हैं। ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर के सपोर्ट में बोलते हुए जगदानंद ने आरएसएस और हिंदुओं को पाकिस्तान का एजेंट बता दिया। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन पर भड़क गए और उनको निशाने पर लेना शुरू कर दिया।

जगदानंद सिंह राष्ट्रीय जनता दल की बिहार इकाई के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि जब जब देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक लोग पकड़े गए पाकिस्तान के एजेंट के रूप में वो सभी आरएसएस और हिंदू लोग थे, इसलिए ये जो कर रहे हैं हम उसको स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने जुबैर पर बात करते हुए कहा कि ये लोग चाहते हैं कि वो जेल से बाहर ना निकल पाए और लोगों में अवेयरनेस ना ला सके। उनका कहना है कि जुबैर इस बात का दावा कर रहा है कि उसने जो ट्वीट किया उसे कई लोग पहले कर चुके थे। फिर भी जुबैर को उन्मादी बताया गया।

इससे पहले उन्होंने बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या टेलीफोन पर पाकिस्तान में अपने रिश्तेदारों से बात करना गुनाह है। आरजेडी नेता ने कहा कि बंटवारे के समय जो लोग यहां से गए वो भारत के ही थे। उन्होंने सवाल किया कि दूसरे मुल्क में अपने रिश्तेदारों से बात करना राष्ट्रविरोधी कैसे हो गया। उन्होंने ऐसा कौन सा काम किया, जिससे ये साबित होता है कि वो देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं।

वहीं, जगदानंद के बयान को सोशल मीडिया ने हाथों-हाथ लिया और कई यूजर्स उनसे उन एजेंटों के नाम पूछ रहे हैं, जिन्हें आरजेडी नेता हिंदू और आरएसएस का बता रहे हैं। त्रिलोक नाम के एक ट्विटर यूजर ने कहा, “बिहार की जनता जवाब दें,PFI पर ना बोलने वाले RJD हिन्दुओं को बदनाम कर रही है,लोगों को गुमराह करना बंद करो। पुख्ता सबूत अपलोड करो।”

सतीश नाम के यूजर ने सवाल किया, “फिर जगदानन्द जी कुछ एजेंट के नाम बताये ताकि हम आरएसएस पर विश्वास ना करे ?” प्रकाश सिंह नाम के यूजर, “इनको कोई बताए,बिहार में अभी भी डेमग्राफिक चेंज नहीं हुआ है।”

एक और यूजर, सत्य सिंह ने कहा, “जगदानंद क्या है ये लोग कहां से आते हैं क्या भोजन ग्रहण करते, किस तरह के प्राणी हैं बड़ी शर्म आती है कि हमारे धर्म मे ऐसे लोग हैं शायद तभी खत्म हो रहे हैं।”