बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जहां-तहां पानी भर गया है। इस दौरान राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के आवास में बारिश का पानी घुस गया है। मंत्री के घर में पानी घुसने की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरस हो रही है और लोग मज़ाक उड़ा रहे हैं।
बिहार में हर साल भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ जाती है। पिछले साल पटना के कमाई इलाकों में पानी भर गया था। नंद किशोर यादव के पटना स्थित बंगले की तस्वीर न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट की है। तस्वीरों में दिख रहा है कि बंगले के बाहर चारों तरफ पानी ही पानी भरा है। घर से बाहर जाने के लिए पानी में घुसकर जाना होगा। साथ ही पार्किंग में भी बारिश का पानी भर गया है। उनके आवास से पानी निकाला जा रहा है।
Kitne saal se @NitishKumar ki sarkar hai. Modiji ne kitna crore rupya Bihar ko dene ka vaada bhi kia tha. Ab toh double engine ki sarkar hogayi hai, fir bhi sadak, naali saaf nahn karwa rahe kya?
— Shashwat (@Shashwat014) June 28, 2020
वहीं, आवास में पानी घुसने पर मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि जिस रास्ते से होकर पानी निकलता था, वो किसी कारण बंद हो गया है। जैसे ही उसे ठीक कर दिया जाएगा, घर में घुसा पानी बाहर निकल जाएगा।
पथ निर्माण मंत्री के बंगले की तस्वीर पर ट्वीट कर एक यूजर ने लिखा “क्यों करें विचार ठिके तों है नीतीश कुमार। सामाजिक न्याय सभी को बराबर सुविधाएं यहीं तो है नीतीश जी के मूल मंत्र।” एक अन्य ने लिखा “कितने सालों से नीतीश कुमार की सरकार है। मोदीजी ने भी करोड़ों रुपये देने का वादा किया था। अब तो डबल इंजन की सरकार है। फिर भी सड़क, नाली साफ नहीं करा रहे हैं।” एक ने लिखा “ये तो 15 साल का विकास खुल कर सामने आ रहा है शुशासन बाबु।” एक यूजर ने लिखा “इस बारिश भी डूबेगा पटना, लेकिन इनको शर्म फिर भी नही आएगी। चुनाव में मुंह उठाये चले आएंगे।”

