बिहार से नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के खिलाफ वसूली का मामला दर्ज किया गया है। ये मामला सोमवार को ही दर्ज किया गया है। ये घटना 4 जून की है। पूर्णिया के ही एक व्यापारी ने पप्पू यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पप्पू यादव ने बिहार के पूर्णिया जिले में फर्निशिंग का व्यवसाय चलाने वाले व्यापारी को बुलाया और उससे एक करोड़ रुपये जमा करने के लिए कहा। इसके बाद व्यापारी ने मुफस्सिल थाने में सांसद पप्पू यादव और उनके करीबी अमित यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में व्यापारी ने आरोप लगाया कि पप्पू यादव ने पहले 2021 और 2023 में भी इसी तरह की मांग की थी। सांसद पप्पू यादव ने मांग पूरी नहीं होने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित व्यापारी के अनुसार पप्पू यादव ने चेतावनी दी कि उन्हें जान बचाने के लिए अगले पांच साल तक पप्पू यादव से डील करनी ही होगी।
जो दोषी हो उसे फांसी दे दो- पप्पू यादव
हालांकि पप्पू यादव ने आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “देश प्रदेश की राजनीति में मेरे बढ़ते प्रभाव और आम लोगों के बढ़ते स्नेह से परेशान लोगों ने आज पूर्णिया में घृणित षड्यंत्र रचा है। एक अधिकारी और विरोधियों की इस साज़िश को पूर्ण रूप से बेनक़ाब करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के अधीन इसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाए और जो दोषी हो उसे फांसी दे दो।”
पूर्णिया से जीते हैं पप्पू यादव
पप्पू यादव करीब तीस साल से राजनीति कर रहे हैं और उन्होंने पूर्णिया से निर्दलीय जीत दर्ज की है। उन्होंने दो बार के जेडीयू सांसद संतोष कुशवाहा को 23,847 वोटों के अंतर से हराया है। निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव को 5.67 लाख से अधिक वोट मिले, जबकि जेडीयू उम्मीदवार को 5.43 लाख वोट मिले। इस बीच आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती (जो जेडीयू से आरजेडी में आई हैं और विधानसभा की सदस्यता छोड़ दी थी) तीसरे स्थान पर रहीं और अपनी जमानत गंवा बैठीं। वह केवल 27,120 वोट हासिल करने में सफल रहीं।
सांसद बनने से पहले पप्पू यादव जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष थे, जिसका उन्होंने लोकसभा आम चुनाव से पहले औपचारिक रूप से कांग्रेस में विलय कर दिया था। हालांकि पूर्णिया जहां से पप्पू यादव चुनाव लड़ना चाहते थे, वह सीट आरजेडी के खाते में चली गई। इसके बाद पप्पू यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया। बता दें कि सांसद पप्पू यादव की शादी कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन से हुई है।