बिहार की राजधानी पटना पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का वहां भारी विरोध हुआ। अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) के कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा ‘वापस जाओ-वापस जाओ’ के नारे लगाए और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष को काला झंडा दिखाया।

दरअसल, पटना में बीजेपी संयुक्त मोर्चा की कार्यकारिणी की बैठक 30 और 31 जुलाई 2022 को होगी। जिसका उद्घाटन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। इस दौरान जेपी नड्डा अपने रोड शो के बाद जब पटना कॉलेज पहुंचे तो वहां उन्हें छात्रों का विरोध झेलना पड़ा। यहां छात्रों ने जेपी नड्डा का काला झंडा दिखाकर विरोध किया। साथ ही ‘जेपी नड्डा गो बैक’ के नारे भी लगाए। सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मांग को लेकर छात्रों ने नड्डा का विरोध किया। भारी हंगामे को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

पुलिस ने किया लाठीचार्ज: AISA के छात्रों ने जेपी नड्डा का काफिला रोकने की कोशिश की। विरोध कर रहे छात्र उनकी गाड़ी के आगे लेट गए। हालांकि भारी हंगामे को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर मामले को शांत कराया। अखिल भारतीय छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को वापस लेने की मांग की।

बीजेपी संयुक्त मोर्चा की बैठक: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना के ज्ञान भवन पहुंचे हैं, जहां वो बीजेपी संयुक्त मोर्चा की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में 700 से ज्यादा नेता हिस्सा ले रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इसमें भाग लेंगे। जेपी नड्डा जहां पटना पहुंच चुके हैं, वहीं अमित शाह रविवार (31 जुलाई) को पटना आएंगे।

पटना में रोड शो के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने ट्वीट किया, “आज पटना में रोड शो के दौरान आम जनमानस एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए भव्य स्वागत से मन अभिभूत है। बिहार की देवतुल्य जनता का हृदय से आभार एवं हार्दिक धन्यवाद।” इससे पहले जेपी नड्डा ने मौर्या होटल में आयोजित ग्राम संसद का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “2.63 लाख से अधिक पंचायत प्रोफाइल पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं और राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के लिए 5.9 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।”

भाजपा अध्यक्ष ने जानकारी दी कि पंचायतों को पुनर्जीवित करने के लिए एक सिंगल इंटरफ़ेस बनाया गया है। सभी विकास एजेंडा विशेष रूप से पंचायतों के लिए एक ही पोर्टल पर एक साथ लाए गए हैं। हमारे ग्रामीण विकास मंत्री कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रगति की निगरानी कर सकते हैं।