Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) में चल रही तनातनी के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का बयान आया है। उन्होंने कहा कि किसी के कुछ कहने से हम बिखरेंगे नहीं और पार्टी के खिलाफ काम करने वाले पर कार्रवाई करने की भी चोतावनी दी है। उन्होंने कहा, “हम जानते हैं इसके पीछे कौन है। अब पहले वाली बात नहीं है कि कोई कुछ कहेगा और हम बिखर जाएंगे। हमारे एक होने का कारण देश में काबिज सांप्रदायिक शक्तियों को हटाना है। कोई पार्टी के खिलाफ काम करेगा तो कार्रवाई होगी।”

कुशवाहा के बयान से शुरू हुई तनातनी

दोनों नेताओं के बीच यह तनातनी उपेंद्र कुशवाहा के एक बयान से शुरू हुई थी। उन्होंने मंगलवार को कहा था कि जेडीयू कमजोर हो रही है। हाल के दिनों में नीतीश कुमार कमजोर हुए हैं। इससे जदयू कमजोर हो रही है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक रूप से जब जब नीतीश कुमार कमजोर हुए हैं, हमने उनको सहयोग करने का काम किया। उन्होंने यह भी कहा कि आज कुछ लोग उपेंद्र कुशवाहा को गाली दे रहे हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल पर भी निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग नीतीश कुमार को कमजोर करने की साजिश रच रहे है।

इस पर नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए कहा, “हमारी पार्टी कमजोर नहीं हुई है। ये झूठे आरोप हैं। लोगों को जो कहना है, कहने दो। हमारी पार्टी का कोई भी व्यक्ति किसी अन्य पार्टी के संपर्क में नहीं है।” उन्होंने कहा कि मैंने किसी को रोका नहीं। नेता अपनी इच्छा से आ और जा सकते हैं।

नीतीश कुमार को बताया बड़ा भाई, बोले- अपना हिस्सा छोड़कर कैसे चले जाएं

इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को बड़ा भाई कहकर संबोधित करते हुए कहा कि अपना हिस्सा छोड़कर कैसे चले जाएं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “बड़ा अच्छा कहा भाई साहब आपने। ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तब तो हर बड़का भाई अफने छोटका को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प ले। ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर?”