Confrontation in Bihar: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) और जनता दल युनाइटेड (Janata Dal United) के गठबंधन सरकार (Coalition Government) में आपसी विरोध खुलकर सामने आ गया है। हालांकि यह विरोध केवल एक नेता की वजह से पनप रहा है। खास बात यह है कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के इस नेता ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को सीएम बनाने की मांग की है, जबकि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि यह नेता भाजपा का मोहरा है।

तेजस्वी यादव ने कहा, “राष्ट्रीय अध्यक्ष इस मामले को गंभीरता से देख रहे हैं”

राजद विधायक और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह इससे पहले भी नीतीश कुमार के खिलाफ हमला बोल चुके हैं। वह राज्य सरकार में मंत्री रहने के दौरान भी भ्रष्टाचार पर अपनी बात रख चुके हैं। अब उनकी बयानबाजी राजद के लिए मुसीबत बन सकती है। इस मामले पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि गठबंधन का कोई नेता सरकार के खिलाफ बोलता है तो इसका मतलब है कि वह सीधे बीजेपी के नीतियों का समर्थन कर रहा है। दिल्ली में राजद के अधिवेशन में प्रस्ताव पारित हुआ था कि गठबंधन पर कोई लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी को छोड़कर कोई भी नही बोल सकता है,इसके बावजूद सुधाकर सिंह ने ऐसा बयान दिया। तेजस्वी यादव ने कहा, “राष्ट्रीय अध्यक्ष इसको गंभीरता से देख रहे हैं। बीजेपी डरी हुई है और ये बीजेपी के बड़े मोहरे हैं।”

सुधाकर ने कहा था- नीतीश को विशेष राज्य का दर्जा भी चाहिए और 350 करोड़ का जहाज भी

बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने मंगलवार को मोहनिया में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के पखवारा जयंती समारोह के अवसर पर किसान सम्मेलन के दौरान सरकार पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार हमेशा कटोरा लेकर दिल्ली जाते हैं। बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगने, नीतीश जी आपको शर्म नहीं आती आपको विशेष राज्य का दर्जा भी चाहिए और आपको 350 करोड़ के जहाज पर भी चढ़ना है। ऐसा शर्म घोलकर पी जाने वाले इस राज्य के मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार।”

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- बिहार फिर जंगलराज की ओर जा रहा है

मंगलवार को ही बिहार पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस पर बयान दिया और कहा कि राज्य में जंगलराय फिर आ रहा है। इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “उनके पास कुछ है ही नहीं बोलने के लिए तो वे क्या बोलेंगे। दिल्ली में क्या हुआ यह आप लोग नहीं देख रहे हैं। जनता के सामने इस तरह की बातें को इन्होंने कई बार रखा है, और हमेशा जनता ने इनकी बातों को ठुकरा दिया है।”

तेजस्वी बोले- “कुछ भी कह देने से को राज वापस थोड़े ही ना आ जाएगा। नड्डा जी को तो हम सभी लोग जानते हैं राजनीति में रहे हैं, लेकिन बिहार के लोग तो जानते ही नहीं है कि कौन है ये।”