Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बागी हुए नेताओं के खिलाफ अलग-अलग राजनीतिक दल लगातार एक्शन ले रहे हैं। अब विपक्षी महागठबंधन की प्रमुख पार्टी आरजेडी ने 27 नेताओं पर कार्रवाई की है और उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आरजेडी ने कहा है कि इन नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से बाहर निकाला गया है।
बता दें कि चुनाव के लिए दो चरणों में होने वाली वोटिंग से ठीक पहले बागी नेताओं पर ताबड़तोड़ एक्शन हो रहा है। बीजेपी और जेडीयू के बाद अब विपक्षी दल भी इसमें शामिल हो गया है। सोमवार, 27 अक्टूबर को जारी एक पत्र के अनुसार आरजेडी ने 27 नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है।
नेताओं को बताई कार्रवाई की वजह
दिग्गज नेताओं के निष्कासन के नोटिफिकेशन के साथ ही आरजेडी ने एक बयान भी जारी किया है। इसमें कहा गया कि जिन 27 नेताओं को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है, वह सभी राष्ट्रीय जनता दल के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनावी अभियान में संलिप्त हैं। कुछ उम्मीदवार निर्दलीय भी चुनावी मैदान में उतरे हैं। इसके चलते ही इन पर कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें: दूसरे चरण में 12 राज्यों की वोटर लिस्ट का होगा SIR, तीन बार आपके घर आएगा BLO
निर्दलीय चुनाव लड़ने वालों पर एक्शन
बता दें कि आरजेडी के कई नेता बिहार चुनाव में टिकट न मिलने के कारण नाराज थे और वे बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतर गए थे। इसके अलावा कई नेताओं ने आरजेडी का साथ छोड़कर विपक्षी को समर्थन देने का भी ऐलान कर दिया है। इसके चलते ही बागी नेताओं पर आरजेडी ने नकेल कसी है।
जेडीयू ने भी लिया बड़ा एक्शन
बता दें कि सोमवार को ही जनता दल यूनाइटेड ने पार्टी विरोधी गतिविधियां करने और इसकी विचारधारा की अवहेलना के आरोप में पूर्व मंत्री सहित 11 नेताओं को निष्कासित कर दिया है। जेडीयू की प्रदेश इकाई के महासचिव चंदन कुमार सिंह द्वारा शनिवार शाम जारी बयान में कहा गया कि सभी 11 नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत? सीजेआई बीआर गवई ने की प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश
