बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच अंदरूनी खींचतान की खबरें खबरें लगातार आती रहती हैं। अब बीजेपी के एक सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देकर माहौल गर्म कर दिया है। बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने पत्रकारों से कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाकर बड़ी भूल कर दी है। नीतीश कुमार और उनकी पार्टी बीजेपी को ब्लैकमेल करती रहती है।

सत्ता के लिए दाऊद से भी हाथ मिला सकते नीतीश: बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के साथ गठबंधन की अटकलों पर कहा कि लालू प्रसाद की बात तो छोड़िए, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने के लिए दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं। छेदी पासवान ने कहा कि बिहार में भी मुख्यमंत्री के लिए ढाई-ढाई साल का फार्मूला होना चाहिए। नीतीश कुमार को ढाई साल के बाद कुर्सी छोड़ देनी चाहिए और अगले ढाई साल भाजपा का मुख्यमंत्री होना चाहिए।

शराबबंदी पूरी तरह फेल: बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने बिहार में शराबबंदी पर भी नीतीश कुमार को घेरा। सांसद छेदी पासवान ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरीके से फेल है। बिहार में खुलेआम हर जगह शराब बिक रही है।

बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी को ब्लैकमेल करने का प्रयास करते हैं। नीतीश कुमार विवादित मुद्दों को उठाते रहते हैं। छेदी पासवान ने कहा कि जब जातिगत जनगणना पर केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि यह अभी संभव नहीं है, इसके बाद भी जेडीयू इसकी मांग करती रहती है। उन्होंने कहा जब प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष पैकेज दिया है तो फिर राज्य के विशेष दर्जे की बात क्यों हो रही है?बीजेपी और जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के फैसले पर छेदी पासवान ने कहा कि यह भाजपा की बहुत बड़ी भूल थी। बीजेपी को अकेले चुनाव लड़ना चाहिए था।

आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने ली चुटकी: आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी सांसद के बयान पर कहा कि शायद बीजेपी सांसद को नीतीश कुमार के संबंध में अधिक जानकारी हो। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार विरोध-समर्थन करते रहेंगे लेकीन कुर्सी के लिए साथ रहेंगे।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही तेज प्रताप यादव ने भी कहा था कि अगर नीतीश कुमार युवाओं को रोजगार देने की बात करें तो हम उन्हें अपने खेमे में शामिल कर सकते हैं। तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा था कि नीतीश कुमार ने खुद एक बैठक में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी और उनके पास सबूत भी है।