Bihar News in Hindi: बिहार में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होना है लेकिन सभी सियासी दलों ने अभी से ही एक-दूसरे पर शब्द बाण के जरिए प्रहार तेज कर दिया है। अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार की तुलना ‘खटारा गाड़ी’ से कर दी है।
पटना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने अपने अंदाज में लोगों से कहा कि जब रिटायरमेंट की उम्र 60 साल होती है तो बिहार को 75 साल का मुख्यमंत्री क्यों चाहिए? उन्होंने कहा कि जब सरकार 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की इजाजत नहीं देती तो बिहार को 25 साल पुराना मुख्यमंत्री क्यों मिलना चाहिए।
उन्होंने राजद समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, “अब हमको निकम्मी सरकार नहीं चाहिए… आप देखिएगा रिटायरमेंट की उम्र क्या होती है? 60 साल… तो हमको 75 साल का मुख्यमंत्री चाहिए?” उन्होंने अपने समर्थकों से सवाल करते हुए कहा, “अगर कोई गाड़ी भी खरीदेंगे, नई गाड़ी… 15 साल पुरानी हो जाती है तो खटारा हो जाती है या नहीं? सरकार इजाजत देती है चलाने के लिए…क्यों नहीं देती है? क्योंकि गाड़ी प्रदूषण फैलाती है, धुंआ छोड़ती है… खटारा गाड़ी का मेंटेनेंस करवाना पड़ता है।”
तेजस्वी यादव ने कहा कि एक ही ब्रांड का, एक ही बीज, एक ही खेत में जोतेंगे बीस साल तक तो जमीन भी बर्बाद कर देगा, फसल भी बर्बाद कर देगा। इसलिए अब समय आया है, खटारा गाड़ी नहीं, नई गाड़ी में तेज रफ्तार से बिहार को आगे लेकर चलना है।
दो बार हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया – तेजस्वी यादव
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में रिटायर्ड अधिकारियों के साथ खटारा मुख्यमंत्री है। इनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा, “कल नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा कि उन्होंने लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया है। नीतीश कुमार क्या कहते हैं, यह भूल जाइए…लेकिन नीतीश कुमार को याद रखना चाहिए कि उनसे पहले भी मेरे पिता दो बार विधायक और एक बार सांसद चुने जा चुके हैं। लालू यादव को भूल जाइए, लालू जी ने कई प्रधानमंत्री बनाए हैं। मैंने ही उन्हें (नीतीश कुमार) दो बार मुख्यमंत्री बनाया और उनकी पार्टी को बचाया…राज्य में रिटायर्ड अफसरों वाला एक थका हुआ मुख्यमंत्री है।”
Bihar Politics: बिहार में कौन होगा NDA का फेस? पटना में मनोहर लाल खट्टर ने बता दिया BJP का प्लान