बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने बिहार में जेडीयू और आरजेडी के गठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को उनका एक पुराना ट्वीट याद कराते हुए कहा कि नीतीश कुमार को सांप की तरह केंचुल बदलने वाला बताने वाले आज उन्हें मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि “पल्टूराम” अब “कल्टूराम” हो गए हैं। उन्होंने कहा, “मुझे पता चला कि लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को बधाई दी है। उन्होंने एक बार ट्वीट करते हुए कहा था कि नीतीश कुमार सांप हैं, जैसे वो अपनी केंचुल छोड़ देता है। वैसे ही हर 2 साल में नीतीश अपना गठबंधन बदल लेते हैं।”

बता दें कि बिहार में जेडीयू के आरजेडी के साथ गठबंधन में आने के बाद से लालू यादव का एक पुराना ट्वीट इन दिनों खूब चर्चाओं में है। लोग इस ट्वीट का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री को घेर रहे हैं। इस ट्वीट में लालू यादव ने लिखा था, “नीतीश सांप है, जैसे सांप केंचुल छोड़ता है। वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में सांप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है। किसी को शक?”

उनका यह ट्वीट साल 2017 का है, जब नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी। इससे पहले 2015 से नीतीश आरजेडी के साथ महागठबंधन की सरकार चला रहे थे।

गौरतलब है कि मंगलवार को बिहार की सियासत में मचे घमासान के बाद नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने की घोषणा की थी। इसके बाद बुधवार (10 अगस्त, 2022) को उन्होंने 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बने हैं। वहीं, इस फेरबदल को लेकर बीजेपी नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर है और उसका आरोप है कि नीतीश ने पार्टी और जनता को धोखा दिया है।