बिहार में सियासी बाजी पलट चुकी है। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से एनडीए में शामिल हो गए हैं। बिहार में अब नई सरकार बीजेपी-जेडीयू की सरकार होगी। नीतीश कुमार ने रविवार शाम 5 बजे 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली। बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

नीतीश कुमार के साथ 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। 3 विधायक जेडीयू से, 3 बीजेपी से, 1 हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और 1 निर्दलीय विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली।

नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट

  • सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम- बीजेपी)
  • विजय कुमार सिन्हा (डिप्टी सीएम- बीजेपी)
  • डॉ प्रेम कुमार (बीजेपी)
  • विजेंद्र यादव (जेडीयू)
  • विजय चौधरी (जेडीयू)
  • श्रवण कुमार (जेडीयू)
  • संतोष सुमन (HAM)
  • सुमित सिंह (निर्दलीय)

पूरे घटनाक्रम पर जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा, “हम बीजेपी और HAM के साथ मिलकर नई सरकार बनाने जा रहे हैं। जो लोग दावा कर रहे थे कि इस बार यह आसान नहीं होगा, उनके लिए हमने 128 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है। 9वीं बार सीएम पद की शपथ नीतीश कुमार लेंगे। इंडिया अलायंस में गंभीरता की कमी के कारण हमने ये फैसला लिया। इंडिया अलायंस की राजनीति में असामयिक मौत हो गई है। इनकी कहानी खत्म हो गई है।”

बिहार बीजेपी विधायक दल के डिप्टी लीडर विजय सिन्हा ने कहा कि हम आरजेडी को विदाई देकर सुशासन को फिर से स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि शपथ समारोह शाम 5 बजे होगा और वहां सभी विधायक मौजूद रहेंगे। मैं सभी को धन्यवाद देता हूं।

चिराग पासवान का बड़ा बयान

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि वह एनडीए सहयोगी के रूप में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ उनके पहले भी नीति आधारित मतभेद रहे हैं और आगे भी रहेंगे। चिराग ने कहा, “अगर उनकी नीतियों के मुताबिक काम चलता रहा, तो आने वाले समय में मतभेद संभवत: जारी रहेंगे। मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि उनकी नीतियों से बिहार में विकास नहीं हुआ है।”