Bihar Politics : नीतीश कुमार ने नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनके साथ बीजेपी के सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, जेडीयू के विजय कुमार चौधरी सहित आठ नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले महागठबंधन सरकार के सीएम के तौर पर इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा, ”यह स्थिति इसलिए आई क्योंकि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था…मैं सभी से राय ले रहा था। मैंने उन सभी की बात सुनी। आज हमने इस्तीफा दे दिया और सरकार को समाप्त कर दिया है…” दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, “हमने जो काम किया है उसका श्रेय हमें क्यों नहीं लेना चाहिए? मुख्यमंत्री कहते थे कि नौकरी देना नामुमकिन है, हमने नौकरियां दीं और दिखाया कि ये मुमकिन है… 17 साल भाजपा-जेडीयू की सरकार थी लेकिन जो काम 17 महीने में हुआ वह 17 साल में नहीं हो सका।” बिहार के सियासी बवाल की हर छोटी-बड़ी खबर यहां जानिए–
बिहार नीतीश कुमार सरकार और आरजेडी-जेडीयू का सियासी ड्रामा जारी है।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं और उनके सहयोग के लिए उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ नई सरकार का गठन हो गया है...एनडीए गठबंधन की सरकार के साथ केंद्र और राज्य में विकास कार्यों को गति मिलेगी
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बोला कि जहां तक INDI गठबंधन का सवाल है हम पहले भी मानते थे कि यह अपवित्र, अवैज्ञानिक गठबंधन चलने वाला नहीं है… INDI गठबंधन संकल्पनात्मक रूप से विफल रहा है। नीतीश कुमार एनडीए में वापस आ गए हैं, ये हमारे लिए हर्ष का विषय है। बिहार ने हमें जो जनादेश दिया था वह NDA को दिया था, JDU और नीतीश कुमार का स्वाभाविक गठबंधन NDA ही है।
नीतीश कुमार ने फिर सीएम बनते ही कहा है कि वे तो पहले भी एनडीए के साथ थे, बीच में कहीं चले गए थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि जल्द ही कैबिनेट विस्तार होने वाला है।
पीएम मोदी ने X पर लिखा, “बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी।”
टीएस सिंहदेव ने कहा - नीतीश कुमार ने धोखा दिया... अगर उनका लक्ष्य मुख्यमंत्री बने रहना और भाजपा के साथ काम करना था, तो वे ऐसा पहले भी कर सकते थे, संख्या पहले भी थी। यहां आने का उनका मकसद यह था कि वह वैचारिक रूप से बीजेपी से सहमत नहीं हैं और जनता को एक ऐसा विकल्प देना चाहते हैं जो जनहित में काम करे लेकिन ऐसा लगता है कि उनके अपने हित सर्वोपरि हैं.
जीतन राम मांझी के बेटे संतोष ने सीएम पद की शपथ ली है।
विजय कुमार चौधरी ने ली मंत्री पद की शपथ
बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- जो जाना चाहते हैं उन्हें हम रोक नहीं सकते. जो व्यक्ति धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की विचारधारा में विश्वास करता है, वह नहीं छोड़ता। कल तक उन्होंने (नीतीश कुमार) मुझसे कहा था कि हम साथ मिलकर काम करेंगे. कांग्रेस प्रमुख का कहना है, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने यह कदम उठाया है.''
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राज्य सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है।
नीतीश कुमार ने ९वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ले ली है। इस बार बीजेपी उनके साथ है जबकि राजद विपक्ष में पहुंच गई है।
नीतीश कुमार राजभवन पहुंच चुके हैं। राजभवन के अंदर लग रहे 'मोदी-मोदी' के नारे
थोड़ी देर में शपथग्रहण कार्यकम शुरू होगा। चिराग पासवान सहित अन्य दलों के नेता भी राजभवन पहुंच गए हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जो होता है, अच्छा होता है। इंडिया गठबंधन में मजबूत है।
जेपी नड्डा के साथ चिराग पासवान और सम्राट चौधरी
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने गठबंधन धर्म का पालन किया है। एक बात स्पष्ट है कि अभी खेल शुरू हुआ है, अभी खेल बाकी है, मैं जो करता हूं... वो करता हूं।
तेजस्वी यादव ने कहा- खेला अभी बाकी है। काम की बात होनी चाहिए।
तेजस्वी यादव ने कहा - हमने जो काम किया है उसका श्रेय हमें क्यों नहीं लेना चाहिए? जो सीएम कहते थे कि नौकरी देना नामुमकिन है, हमने नौकरियां दीं और दिखा दिया कि ये मुमकिन है। हम पर्यटन, आईटी और खेल में नई नीतियां लाए। जो काम 17 महीने में हुआ वह 17 साल (बीजेपी-जेडीयू शासन) में नहीं हो सका। हमने 17 महीने में ऐतिहासिक काम किया...
बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने कहा कि नड्डा पटना आ रहे हैं। वह शपथ कार्यक्रम में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, चिराग पासवान जेपी नड्डा के साथ शपथग्रहण में आएंगे।
बिहार में इस समय नीतीश कुमार की शपथ के लिए तैयारी चल रही हैं।
PK ने कहा- अगर आप पिछले एक साल में मेरी टिप्पणियों पर नजर डालें तो पाएंगे कि मैं एकमात्र व्यक्ति था जिसने कैमरे पर कहा था कि नीतीश कुमार कभी भी अपना पाला बदल सकते हैं। लोग पहले से ही जानते हैं कि नीतीश कुमार 'पलटूराम' और 'पलटूराम के सरदार' हैं. लेकिन, आज की घटना से पता चल गया कि बिहार में भी सभी नेता 'पलटूराम' हैं.
बिहार में बीजेपी दफ्तर के बाहर जश्न हो रहा है।
पवन खेड़ा ने कहा कि जिस किसी को जाना होता है उसे कुछ न कुछ कहना ही पड़ता है। ऐसा कदम उठाने के बाद अपनी अंतरात्मा के साथ रहना आसान नहीं है। अगर आप 9वीं बार ऐसा कर रहे हैं, तो अंतरात्मा शायद बहुत पहले ही आपका साथ छोड़ देती है। वह कह सकते हैं वो जो भी चाहें...नीतीश कुमार इतिहास में अपना नाम अच्छे से दर्ज करा सकते थे लेकिन सोचिए उन्होंने खुद को किस स्थिति में पहुंचा दिया है। वो हर घर में मजाक का पात्र बनते जा रहे हैं. अब ये उनकी चाहत है कि अगर वो उपहास का पात्र बनना चाहता है।
प्रिंस राज ने कहा कि बिहार की जनता खुश है। हम एनडीए सरकार बनने पर बधाई देते हैं।
नितिन नवीन ने कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं। उन्होंने सिर्फ अपने परिवार के लिए काम किया।
राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने के पीछे कांग्रेस की बड़ी भूमिका थी, नीतीश कुमार के साथ भी यही हुआ है. 2024 में अगर बीजेपी सरकार सत्ता में आई तो कांग्रेस जिम्मेदार होगी. बिहार में खुली लड़ाई थी और कांग्रेस नीतीश कुमार को संभाल नहीं पाई जिसके कारण पिछली बार की तरह इस बार भी बिहार का नतीजा बीजेपी के पक्ष में आएगा - मलूक नागर
AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, पीएम मोदी को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए... इन तीनों ने बिहार की जनता को धोखा दिया है, खासकर नीतीश कुमार को... राजनीतिक अवसरवादिता कहना कम ही होगा, नीतीश कुमार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.. .मैंने हमेशा कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ जाएंगे... मैं तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि कैसा लग रहा है? उन्होंने हमारे चार विधायकों को छीन लिया.' क्या अब भी उसे वही दर्द महसूस होता है? उन्हें वैसे ही खेला गया है जैसे उन्होंने हमारे साथ खेला था...
जयराम रमेश ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उनके जाने से इंडिया गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा, "हम बीजेपी और हम के साथ मिलकर नई सरकार बनाने जा रहे हैं। जो लोग दावा कर रहे थे कि इस बार यह आसान नहीं होगा, उनके लिए हमने 128 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है। नीतीश कुमार 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे...इंडिया अलायंस में गंभीरता के अभाव के कारण हमने ये फैसला लिया...इंडिया अलायंस की राजनीति में असामयिक मौत हो गई है। इनकी कहानी खत्म हो गई है... "
राजद विधायक मुकेश यादव ने कहा कि हम अपने नेता के साथ हैं। हम जनता के बीच जाएंगे।
बिहार में रविवार (28 जनवरी 2024) का दिन राजनीति के लिए महत्वपूर्ण होने जा रहा है। जेडीयू नेता नीतीश कुमार नौवीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।