Gopal Khemka Patna Murder: पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या को लेकर पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। पुलिस को इस हत्याकांड में गैंगस्टर अजय वर्मा के शामिल होने का शक है। गैंगस्टर अजय वर्मा वर्तमान में बेउर जेल में बंद है। बताना होगा कि शुक्रवार की रात गोपाल खेमका की बाइक पर आए हमलावर ने हत्या कर दी थी। गोपाल खेमका की हत्या उस वक्त की गई जब वह अपने घर के बाहर ही कार से उतर रहे थे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

बिहार पुलिस के सीनियर अफसरों ने अजय वर्मा से पूछताछ की है। पुलिस को इस बात का शक है कि यह हत्या जमीन के विवाद में हुई है। पुलिस इस मामले में सुपारी किलिंग के पहलू से भी जांच कर रही है।

‘अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे’, गोपाल खेमका हत्याकांड पर नीतीश कुमार का संकल्प

कौन है गैंगस्टर अजय वर्मा?

गैंगस्टर अजय वर्मा पर हत्या, अपहरण और सुपारी किलिंग के कई मामले दर्ज हैं। जानकारी के मुताबिक, अजय वर्मा के खिलाफ 28 से अधिक मामले दर्ज हैं और इनमें डकैती और आर्म्स एक्ट के मामले भी शामिल हैं। उसे 24 जून 2025 को पटना में गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए थे।

सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस

इस मामले में जांच के लिए SIT का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। पुलिस आसपास के इलाके के तमाम सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है और उसे जांच में कई अहम सुराग मिले हैं। इन सुराग के आधार पर ही पुलिस ने बेउर जेल में छापा मारा है। पुलिस को घटनास्थल से एक गोली और खोखा भी मिला है।

ऐसा लगता है कि शूटर को शायद इस बात की जानकारी थी कि गोपाल खेमका कितने बजे अपने घर पर आते हैं। जैसे ही गोपाल खेमका वहां पहुंचे और कार से उतरे शूटर ने बेहद करीब से उन्हें गोली मार दी गोली। मारने के बाद शूटर स्कूटी से भाग निकला।

क्राइम कैपिटल बना बिहार- राहुल गांधी

बिहार में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने हैं और इसे देखते हुए विपक्ष ने राजधानी में हुए इस हत्याकांड को कानून व्यवस्था से जोड़कर जेडीयू-बीजेपी की सरकार पर हमला बोला है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि एनडीए गठबंधन ने बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल में बदल दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में अपराध अब न्यू नॉर्मल हो गया है और सरकार पूरी तरह फेल हो गई है।

विपक्ष के बढ़ते दबाव के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सरकार में तमाम जिम्मेदार मंत्रियों ने कहा है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने मांगे हैं 11 डॉक्यूमेंट, एक भी बनवाना आसान नहीं…