बिहार महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी खींचतान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज जेडीयू में जो चल रहा है उससे नीतीश कुमार की आत्मा कह रही होगी कि उन्हें बजट के साथ ही राजपाट छोड़कर तीर्थ यात्रा पर निकल जाना चाहिए।

बजट के बाद राजपाट छोड़ तीर्थयात्रा पर निकल जाएं नीतीश

गिरिराज सिंह ने कहा, “आज जेडीयू में जो चल रहा है उससे नीतीश कुमार की आत्मा कह रही होगी कि बजट के साथ ही उन्हें राजपाट छोड़कर तीर्थ यात्रा पर निकल जाना चाहिए। उन्हें राजपाट इसलिए छोड़ देना चाहिए क्योंकि उनकी दुर्गति होना तय है। इनकी राजनीतिक विश्वसनीयता नहीं बची है।” केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “आज JDU में जो चल रहा है कि 2025 के बाद विधायक तय करेगा और अब लालू जी भी स्वस्थ हो गए हैं तो नीतीश जी की आत्मा अब कह रही होगी कि बजट के साथ ही उन्हें तीर्थ यात्रा पर निकल जाना चाहिए था। नीतीश कुमार को जल्दी ही राजपाट छोड़ देना चाहिए।”

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भी बिहार के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए पटना में कहा, “नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को जंगलराज में धकेलने का काम किया है। जब वो BJP में थे तो वो नीतीश कुमार थे अब उन्हें कोई नहीं पूछता। आने वाले दिनों में इनका दल समाप्त हो जाएगा और 2025 में बिहार में BJP की सरकार बनने वाली है।”

मुख्यमंत्री पद पर आरजेडी और जेडीयू में खींचतान

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना में मीडिया से बातचीत में महागठबंधन में जारी घमासान पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह कह रहे हैं कि 2025 के बाद विधायक ही तय करेगा कि सीएम कौन होगा। तेजस्वी यादव को लेकर की जा रही सीएम पद की दावेदारी पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार में यही कमिटमेंट हुआ था। बजट सत्र के बाद तेजस्वी यादव को गद्दी सौंप देंगे और नीतीश कुमार राजपाठ त्यागकर निकलेंगे।

दरअसल, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि 2025 तक नीतीश कुमार ही सीएम बने रहेंगे और फिर विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद विधायक अगला सीएम तय करेंगे। उनके बयान से आरजेडी और जेडीयू के बीच खींचतान बढ़ गई है।