केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने चमकी बुखार से हुई मौतों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब कोई मुजफ्फरपुर जाता है तो उसे आप लोग नौटंकी कहते हैं और जब कोई नहीं जाता है तो कहते हो सरकार बेकार है। उन्होंने सरकार मामले में नजर बनाये हुए है। बता दें कि अब तक चमकी से 150 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

National Hindi News 28 June 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

बिहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से अपने पद पर बने रहने की गुहार लगाते हुए खून से एक पत्र लिखा है। इन कार्यकर्ताओं की मांग है कि अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी बने रहें। बताया जा रहा है कि करीब 20 कार्यकर्ताओं ने अपने खून से पत्र लिखकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को सौंप दिया है जो राहुल गांधी तक इसे पहुंचाएंगे।

बिहार में मॉनसून सत्र में शामिल होने विधानसभा पहुंची आरजेडी नेता राबड़ी देवी पत्रकारों पर बिगड़ पड़ी। मीडियाकर्मियों ने जब उनसे सवाल किया कि उनके छोटे बेटे और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कहां हैं तो उन्होंने गुस्से में जवाब देते हुए कहा कि आपके घर में है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद से तेजस्वी बिहार की राजनीती से गायब हैं।

Live Blog

18:31 (IST)28 Jun 2019
एलआईसी एजेंट के घर अपराधियों ने की लाखों की लूट

पटना आरके नगर में एक एलआईसी एजेंट के घर अपराधियों ने लाखों की लूट की। बताया जा रहा है कि 3 अपराधी घर में अंदर घुस गए और घरवालों के साथ मारपीट की और फिर उन्हें बंधक बना लिया। पीड़ित ने बताया कि पुलिस को फोन लगाने पर भी वह टाइम पर नहीं पहुंची। एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा है मामले में कार्रवाई की जाएगी।

17:25 (IST)28 Jun 2019
स्वास्थ्य विभाग में हुए बड़े पैमाने पर डॉक्टरों के तबादले

बिहार के स्वास्थ्य विभाग में आज बड़े पैमाने पर डॉक्टरों का तबादला किया गया। सभी डॉक्टर कई सालों से एक ही जगह काम कर रहे थे इसलिए तबादला करने का निर्णय लिया गया। तबादलों में कई महिला डॉक्टर भी शामिल हैं। बता दें ये तबादले 3 साल के लिए किया गए है।

17:00 (IST)28 Jun 2019
रिश्वत लेने वाले ऑफिसर्स अब जाएंगे जेल 


रिश्वत लेने के जुर्म में ऑफिसर चंदन पांडेय और शोएबुद्दीन को सीबीआई कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेज दिया है। बता दें  दोनों ऑफिसर्स सीबीआई के हाथों रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गए थे। 

16:02 (IST)28 Jun 2019
बीमार बेटी को अस्पताल में छोड़कर भाग गए परिजन, इलाज के दौरान मासूम की मौत

वैशाली में नवजात बच्ची को उसके परिजन सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती करा कर फरार हो गए। जहां इलाज के दौरान मासूम बच्ची की मौत हो गई। अस्पताल के कर्मियों ने बच्ची के माता पिता को खोजने का भरपूर प्रयास किया मगर असफल रहे। अस्पताल प्रशासन ने नगर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी और इसके बाद बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

15:21 (IST)28 Jun 2019
अपराधियों ने लुटे कूरियर कर्मी से 4.75 लाख रुपए

बिहार के सुपौल में चोरी की घटना सामने आई है जिसमें बाइक सवार अपराधियों ने ऑनलाइन शॉपिंग के कूरियर कर्मी से 4.75 लाख रुपए लूट लिए। घटना पिपरा थाना के कटैया नहर के पास की बताई जा रही है। 

14:56 (IST)28 Jun 2019
मां-बेटी का बाल मुंडने वाले अपराधियों को पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस ने आज मां-बेटी के साथ गुरुवार को हुए अत्याचार मामले में आरोपियों को जेल बेज दिया है। बता दें अपराधियों ने गुरुवार को वैशाली के भगवानपुर थाना के बिहारी गांव में वार्ड मेंबर युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन जब युवती की मां ने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने मां और बेटी की पिटाई की और फिर उनका मुंडन करके उन्हें पूरे गांव में भी घुमाया।

14:35 (IST)28 Jun 2019
बिहार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के लिए लिखी खून से चिट्ठी

बिहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से अपने पद पर बने रहने की गुहार लगाते हुए खून से एक पत्र लिखा है। बताया जा रहा है कि करीब 20 कार्यकर्ताओं ने अपने खून से पत्र लिखकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को सौंप दिया है जो राहुल गांधी तक इसे पहुंचाएंगे।

13:39 (IST)28 Jun 2019
CM नीतीश कुमार की फटकार के बाद एसपी, डीएसपी मुस्तैद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बढ़ते अपराध को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। जिसके बाद कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अपने-अपने क्षेत्र के सभी एसपी, डीएसपी देर रात तक सड़क पर तैनात नजर आए। इस दौरान एसएसपी गरिमा मलिक ने भी खुद सड़कों पर उतरकर वाहन की चेकिंग की।

13:15 (IST)28 Jun 2019
डिप्टी सीएम सुशील मोदी बोले- दिव्यांग जनों को मिलेगा सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत का आरक्षण

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दिव्यांग जनों को सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत और सरकारी व सरकार से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए पांच फीसदीआरक्षण का प्रावधान किया गया है। भारत सरकार से वृद्ध, विधवा के साथ ही दिव्यांग जनों की पेंशन राशि में भी बढ़ोतरी करने की मांग की गई है।

12:56 (IST)28 Jun 2019
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा: डिजास्टर नेता के मरने के बाद ही बिहार का विकास होगा

आज जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचे और चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के परिजनों से मुलाकात की। पप्पू यादव ने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि जितने भी डिजास्टर नेता हैं उनके मरने के बाद ही बिहार का विकास हो पायेगा।   

12:41 (IST)28 Jun 2019
बच्चों की मौत को लेकर कांग्रेस विधायकों ने किया विधानसभा के बाहर जमकर हंगामा

बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया। इसपर कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौत को लेकर बिहार विधानसभा के बाहर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस पार्टी के विधायक स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के इस्तीफे की मांग की कर रहे है। 

12:34 (IST)28 Jun 2019
बिहार से राजस्थान जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल

बिहार से राजस्थान के जयपुर जा रही बस शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज आगरा के अस्पतालों में चल रहा है। बताया जा रहा है कि एक्प्रेस-वे के माइलस्टोन 27 के समीप चालक को नींद आ गई और बस आगे चल रहे रेत से भरे ट्रक से जाकर भीड़ गई।

11:54 (IST)28 Jun 2019
तेजस्वी पर पूछा सवाल तो भड़क उठी राबड़ी देवी, दिया यह जवाब

राबड़ी देवी से जब मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि उनके छोटे बेटे और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कहां हैं तो उन्होंने गुस्से में जवाब देते हुए कहा कि आपके घर में है। 

11:50 (IST)28 Jun 2019
बेगूसराय में आरोपियों ने की मां-बेटे पर फायरिंग

आज बेगूसराय में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां आरोपियों ने मां-बेटे पर एके-47 रायफल से अंधाधुध फायरिंग कर दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

10:41 (IST)28 Jun 2019
छापेमारी के दौरान पुलिस पर हुई फायरिंग, 400 कार्टन शराब बरामाद

गोपालगंजः जिले के मांझा थाना क्षेत्र के मधु सरेया गांव में उत्पाद विभाग ने छापा मारा। इसके दौरान शराब माफियाओं ने टीम पर फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गए। इस छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने 30 लाख रुपए की 400 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की और एक स्कॉर्पियो, आल्टो कार और एक ऑटो भी जब्त किया गया।