मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से गुरूवार को एक इलेक्ट्रिक कार पर सवार होकर पटना के एक अपने मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से बिहार विधानसभा पहुंचे। नीतीश को यह कहते हुए सुना गया कि इस कार में यात्रा करना आनंदायक है और यह लगभग ध्वनि रहित एवं आरामदायक है, उन्होंने ने यह भी कहा कि इलेक्ट्रिक कार के इस्तेमाल से प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी ।
राजधानी पटना में बिहार विधान परिषद के बाहर विपक्ष लगातार प्रदर्शन कर रहा है। इसी हो हल्ला के बीच राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर 36 घोटालों का आरोप लगाया है।
बिहार: CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) ने पटना एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो कि लंच बॉक्स में छुपाकर एक देसी पिस्तौल ले जा रहा था। वह व्यक्ति इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली जाने वाला था। उसे पुलिस को सौंप दिया गया है, जांच जारी है।
बिहार में भारी बारिश और बाढ़ के बाद अब आकाशीय बिजली का कहर जारी है। पड़ोसी राज्य झारखंड समेत बिहार में बीते 24 घंटे के अंदर 50 से अधिक लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतको में अधिकांश किसान हैं। जिनकी मौत खेतों में काम करने के दौरान हुई। वहीं बिहार में बाढ़ के चलते 24 घंटे में 17 और लोगों की मौत हो गई। ऐसे में बाढ़ से मरने वालों की कुल संख्या 123 पहुंच गई है।
Highlights
पटना हवाई अड्डे से बिना लाइसेंस की पिस्तौल के साथ दिल्ली के लिए उड़ान भरने का प्रयास करने वाले 20 साल के युवक को सुरक्षा बलों ने गुरुवार को हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया ।
राजधानी पटना में बिहार विधान परिषद के बाहर विपक्ष लगातार प्रदर्शन कर रहा है। इसी हो हल्ला के बीच राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर 36 घोटालों का आरोप लगाया है।
बिहार के औरंगाबाद में सीआरपीएफ के जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है। सीआरपीएफ को मुठभेड़ वाली जगह से बहुत सारे हथियार भी बरामद हुए है।
राजधानी पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर अधिक संपत्ति होने का आरोप लगाया है। राबड़ी देवी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में सुशील कुमार मोदी की संपत्ति काफी बढ़ चुकी है।
बिहार की राजधानी पटना में जदयू नेता महेश्वर हजारी ने तीन तलाक पर बोलते हुए कहा कि इस मुद्दे पर हम बीजेपी का साथ नही देंगे।
बिहार के वैशाली में अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया।