एनआईए की टीम ने गुरुवार को पटना में कई नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान JDU के पूर्व विधायक सुनील पांडेय के भाई संतोष पांडेय के घर से एके-47 बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम बरामद हथियार अपने साथ ले गई है।
‘हम’ नेता दानिश रिजवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हवाई दौरे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जब चमकी बुखार और लू के मरीज अस्पताल में भर्ती हैं तो नीतीश आसमान में क्या करने गए हैं? सीएम बताएं कि आसमान में मरीजों का सर्वे कैसे होगा? उन्होंने कहा कि शायद सीएम विरोध के डर से हवाई सर्वे कर रहे हैं।
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सोमवार (17 जून) को आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद जवान छोटू के परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। परिजनों का कहना है कि जिला प्रशासन और सरकार का कोई भी अफसर शहीद के अंतिम संस्कार पर नहीं आया। इसके अलावा मुआवजे का भी ऐलान नहीं किया गया। मामला बिगड़ते देख आरा के डीएम और पुलिस अधीक्षक शहीद छोटू के पैतृक गांव मठिया पहुंच गए हैं और परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं
National Hindi News, 20 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
झारखंड के धनबाद में 8 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चे को PUBG गेम खेलने की आदत थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।
चमकी बुखार व लू के कहर को देखते हुए बिहार बीजेपी के नेता डॉ. सीपी ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। इस पत्र में उन्होंने अनुरोध किया है कि राज्य की जनता के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य संस्थान खोले जाएं।
आरजेडी नेता मीसा भारती ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा सांसदों के लिए आयोजित डिनर में आरजेडी नेता शामिल नहीं होंगे। मीसा ने इसकी वजह मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत को बताया। उन्होंने कहा कि जो पैसे इस डिनर पर खर्च किए जा रहे हैं, उतने में इन बच्चों के लिए दवाइयां व अन्य जरूरी उपकरण आ जाते।
एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान शुक्रवार (21 जून) को राज्यसभा प्रत्याशी के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान पासवान ने चुनाव न लड़ने का फैसला लिया था। वह रविशंकर प्रसाद के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर नामांकन दाखिल कर रहे हैं।
एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान शुक्रवार (21 जून) को राज्यसभा प्रत्याशी के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान पासवान ने चुनाव न लड़ने का फैसला लिया था। वह रविशंकर प्रसाद के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर नामांकन दाखिल कर रहे हैं।
आरएलएसपी ने झारखंड में राजू महतो को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस दौरान पार्टी ने ऐलान किया है कि झारखंड के विधानसभा चुनावों में भी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार कुछ ही देर में गया स्थित अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचने वाले हैं। सीएम वहां हीट स्ट्रोक के मरीजों से मुलाकात करेंगे। वहीं, अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ बैठक भी करेंगे।
तेजस्वी यादव के लापता को लेकर ‘हम’ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कहा कि तेजस्वी चुनाव में हार से विचलित हो गए हैं। वह अपने पिता के जैसे अनुभवी नहीं हैं। 27 साल के युवक में सहन करने का अनुभव नहीं होता।
मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज में पत्रकारों के साथ हाथापाई की खबर है। बताया जा रहा है कि इस घटना को अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने अंजाम दिया। बता दें कि पत्रकारों पर आईसीयू में हंगामा करने और डॉक्टर्स के काम में बाधा डालने का आरोप लग रहा है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि अरवल, जहानाबाद, नालंदा और शेखपुरा के कुछ हिस्सों में अगले एक-दो घंटों में (20 जून) गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है।
बिहार में एक्यूट इनसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) या चमकी बुखार से पीड़ित बच्चे विकलांग भी हो सकते हैं। यह खुलासा पटना एम्स के डॉक्टरों ने किया है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी के दौरान तेज बुखार चढ़ता है, जिसका असर दिमाग के एक हिस्से पर काफी ज्यादा पड़ जाता है। ऐसे में विकलांग होने की आशंका काफी ज्यादा बढ़ जाती है। बता दें कि इस बुखार के चलते अब तक 151 मासूमों की मौत हो चुकी है।
बिहार के लोगों को आज (20 जून) गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई इलाकों में अगले तीन दिन तक लगातार बारिश होने का अनुमान है। बता दें कि बीते दिनों चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से बिहार में हालात काफी खराब हो गए थे। कई जिले में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी।
बिहार की राजधानी पटना में हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (हम) की कोर कमिटी की बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी के आवास पर हो रही है। इसमें संगठन विस्तार और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। बता दें कि ‘हम’ के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष संतोष सुमन बैठक में मौजूद नहीं हैं।
पटना हाईकोर्ट के पूर्व जज वीके राय का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार शाम गुलाबी घाट पर होगा।
बिहार के आरा रेलवे स्टेशन के झंझरिया पुल के पास एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हुई। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज में चमकी बुखार से बच्चों की मौत से अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया है। अस्पताल में मौजूद कैदियों के वॉर्ड को प्रशासन ने आईसीयू में तब्दील कर दिया है। अस्पताल के मैनेजर ने बताया कि हम कैदियों वाले वॉर्ड को आईसीयू बना रहे हैं, जिससे हमारी 19 बेड की क्षमता बढ़ जाएगी।
बिहार के सहरसा में GRP ने 12 बाल मजदूरों को दलालों के चंगुल से छुड़ाया। साथ ही, बाल मजदूरी करवाने वाले दलाल को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि चाइल्ड लाइन और एडीसीपी ने संयुक्त कार्रवाई के तहत बच्चों को छुड़ाया।
आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने तेजस्वी यादव के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हमारे नेता बहुत ही नजदीक से मुजफ्फरपुर के हालात का निरीक्षण कर रहे हैं। फिलहाल वह दिल्ली में हैं। बता दें कि बुधवार को आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश सिंह ने कहा था कि मुझे नहीं पता तेजस्वी कहां हैं? शायद वह वर्ल्ड कप देखने गए हों।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को हुए आईडी ब्लास्ट में शहीद अमरजीत सिंह का पार्थिव शरीर उनके बिहार के सिवान स्थित पैतृक गांव पहुंचा। शहीद हवलदार अमरजीत सिंह के घर पर उनका पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद लोगों ने पाकिस्तान मूर्दाबाद के नारे लगाए।
बिहार में लोजपा नेता हुलास पांडेय के घर पर NIA ने गुरुवार सुबह छापा मारा। बता दें कि छापेमारी लगभग डेढ घंटे से जारी है। जानकारी के अनुसार, पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय व उनके भाई लड्डू पांडेय पर हथियार तस्करी का आरोप है।
बिहार के कटिहार जिले में एक बेटे ने अपनी मां को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला। घटना कोढा थाना क्षेत्र के महादलित टोले की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, इस वारदात को भूमि विवाद के चलते अंजाम दिया गया। आरोपी बेटा मौके से फरार है।
बिहार के जहानाबाद जिले में बुधवार देर रात बोरवेल में गिरने से 7 साल की एक बच्ची की मौत हो गई। मामला परसबिगहा थाने के लक्षुबिगहा गांव का है। बता दें कि यह बोरवेल नल जल योजना के तहत बनाया जा रहा था। बोरवेल की गहराई 300 फुट थी, लेकिन बच्ची 20 फुट पर ही फंस गई।
बिहार के बेगूसराय जिले में 50 हजार के इनामी अपराधी गोलू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोलू को गिरफ्तार किया।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिहार भवन के बाहर जुटे प्रदर्शनकारियों ने बिहार में एक्युट इनसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) की वजह से 100 से ज्यादा बच्चों की मौत के मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का इस्तीफा मांगा। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एईएस की वजह से हुई मौतों का ताजा आंकड़ा 113 तक पहुंच गया है।
बिहार के छपरा जिले में पूर्व विधायक लालबाबू राय पर गोली चलने की खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार ऑल्टो से आए अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद वे गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। लालबाबू राय ने मढ़ौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
बिहार के छपरा जिले में सरयू नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक युवक मछली मारने के लिए घर से निकला था वहीं मछली पकड़ने के क्रम में वह नदी में डूबा। युवक का शव नहीं मिल पाया है।
पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रांची में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार की रात्रि साढ़े दस बजे यहां पहुंचेंगे और राजभवन में रात्रि प्रवास करेंगे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को है। आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री मोदी नयी दिल्ली से विशेष विमान से बृहस्पतिवार की रात्रि 10.20 यहां पहुंचेंगे। हवाई अड्डे पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास उनका स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री रांची में राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे और शुक्रवार को पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में सुबह छह बजे धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में लगभग पचास हजार आम लोगों के साथ योग करेंगे।
बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग रोड स्थित बीएसएनएल कॉलोनी में 3 घरों का ताला तोड़कर करीब 20 लाख की लूट होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह वारदात बुधवार दोपहर बीएसएनएल के 3 कर्मचारी के घर में अंजाम दी गई।