बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र में बीती रात अपराधियों ने सोते हुए एक किसान सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक सुरेंद्र सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघसे जुड़ा हुआ था। मृतक के भाई पूर्व में BJP के मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
बिहार के गया जिले में दो दरोगाओं पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। इसी सिलसिले में गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कार्रवाई करते हुए बाराचट्टी के थाना के दो सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
बिहारशरीफ के नगरनौसा थाने में पुलिस कस्टडी में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश रविदास की थाने में मौत के मामले में प्रशासन अब सख्त हो गया है। इस मामले में लापरवाही के आरोप के चलते थानाध्यक्ष कमलेश, एएसआइ बलिंद्र व चौकीदार संजय पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जबकि फरार चौकीदार जितेंद्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। मामले में पटना रेंज के आईजी एसके सिंह ने कहा कि 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ पीड़ित परिवार द्वारा एफआईआर दर्ज की गई, उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आगे जांच की जा रही है।