बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार (1 जून) को राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार कल होने जा रहा है। जिनमें चार नए मंत्रियों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।
मोदी कैबिनेट में शामिल हुए नव-नियुक्त केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जहां भी अमित शाह का नाम आता है, सभी चुनौतियां खत्म हो जाती हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री के पद से जुड़ी सभी जिम्मेदारियां ईमानदारी से निभाएंगे।बता दें कि इससे पहले मोदी कैबिनेट में जेडीयू के शामिल नहीं होने के फैसले पर जेडीयू नेता और सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले अशोक चौधरी ने कहा है कि उनकी पार्टी बीजेपी की पॉलिसी के साथ जेडीयू एडजस्ट नहीं करती है। उन्होंने कहा कि सिर्फ मंत्री बनना ही जेडीयू का उद्देश्य नहीं है बल्कि बिहार का विकास करना हमारी प्राथमिकता है।
National Hindi News, 1 june 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ो खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि गांवों की शादी में जैसे दूल्हा के फूफा रूठते हैं, वैसे ही नीतीश जी एनडीए में रूठ गए हैं।
बता दें कि 31 मई को सड़क हादसे में लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की कार का एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद आज उनसे मिलने उनकी सास पूर्णिमा देवी आवास पहुंची हैं। इसके आलावा तेजप्रताप के सरकारी आवास पर उनकी मां राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती भी मिलने पहुंचीं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्यपाल लाल जी टंडन से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार कल होने जा रहा है। जिनमें चार नए मंत्रियों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।
मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद रविशंकर प्रसाद पहली बार पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास के लिए जो बन पड़ेगा वो सब हम लोग करेंगे।
मोदी सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह ने ओवैसी के बयान के बाद पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोग सिर्फ नफरत की राजनीति करते हैं।
बता दें कि शनिवार को आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव सड़क हादसे में घायल हो गए थे। जिसके बाद उनसे मिलने के लिए सास पूर्णिमा राय उनके आवास पहुंची थी। बाहर आकर उन्होंने मीडिया से कहा कि दामाद जी को डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है।
मोदी कैबिनेट में जेडीयू के शामिल नहीं होने के फैसले पर जेडीयू नेता और सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले अशोक चौधरी ने कहा है कि उनकी पार्टी बीजेपी की पॉलिसी के साथ जेडीयू एडजस्ट नहीं करती है। उन्होंने कहा कि सिर्फ मंत्री बनना ही जेडीयू का उद्देश्य नहीं है बल्कि बिहार का विकास करना हमारी प्राथमिकता है।
JDU नेता केसी त्यागी ने RJD पर तंज कसते हुए कहा कि उसने केंद्र सरकार के ज्यादा बिहार सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ा था। इसलिए उनका ये हश्र हुआ है।
जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि गांवों की शादी में जैसे दूल्हा के फूफा रूठते हैं, वैसे ही नीतीश जी एनडीए में रूठ गए हैं।
छपरा में लगातार तीन सिलेंडर ब्लास्ट से 6 घर मलबे में तब्दील हो गए जबकि 2 बच्चों की मौत हो गई।
मुजफ्फरपुर में तर्क और बाइक की टक्कर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई।
31 मई को सड़क हादसे में लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की कार का एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद आज उनसे मिलने उनकी सास पूर्णिमा देवी आवास पहुंची हैं। इसके आलावा तेजप्रताप के सरकारी आवास पर उनकी मां राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती भी मिलने पहुंचीं।
मोदी सरकार में जेडीयू के शामिल नहीं होने के पर आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे पहले ही कौर में मक्खी गिर गई हो।
मोदी सरकार में वरिष्ठ मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां की तबियत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविशंकर प्रसाद, एयरपोर्ट से सीधे IGIMS पहुंचे।
मोदी सरकार में मंत्री नित्यानंद राय ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के रहते बीजेपी को कोई चुनौती नहीं मिलने वाली है।