वरिष्ठ बीजेपी नेता व छपरा से सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सोमवार को लोकसभा में सोनपुर मेला और डॉल्फिन का मुद्दा उठाया। रूडी ने सदन में कहा कि बिहार को ईको टूरिज्म के नाम पर अबतक राशि नहीं मिली है। गंगा में डॉल्फिन देखने के लिए ईको टूरिज्म जरूरी है। केन्द्र ने बिहार सरकार के इस मांग को लंबित रखा है।
दानापुर हर्ष फायरिंग में दूल्हे व उसके भाई को गोली लगने की खबर है। घटना शाहपुर इलाके के विजयपथ की है। बताया जा रहा है कि शादी समारोह के दौरान फायरिंग की गई, जिसके बाद गोली दूल्हे व उसके भाई को जा लगी। जानकारी के मुताबिक़ इलाज के दौरान दूल्हे की मौत हो गई है वहीं घायल दूल्हे के भाई का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
National Hindi News, 08 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
बिहार के पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (जेएपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लालू की वर्तमान हालत के लिए उनकी पत्नी राबड़ी देवी और तीनों बच्चे जिम्मेदार हैं। पप्पू यादव ने कहा कि लालू का परिवार उन्हें तबाह करने में लगा हुआ है। इस दौरान जेएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में लालू के दोनों बेटों के बुरी तरह हारने की बात भी कही। पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि दोनों ने आरजेडी को बर्बाद कर दिया है। पार्टी पर उनकी पकड़ नहीं है। इस दौरान पप्पू यादव ने विधानसभा चुनाव में लालू यादव के साथ जाने की बात भी कही, लेकिन कुछ शर्तें भी रखीं।
जमुई जिले के खैरा के सोने इलाके में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई है। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था।
मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना के झिटकोहिया में बेकाबू ट्रैक्टर ने चार बच्चों को रौंद दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है, वहीं अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हैं।
सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि हम तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराएंगे। सार्वजनिक कुंओं का भी सर्वेक्षण कराया जा रहा है।
दानापुर हर्ष फायरिंग में दूल्हे भाई को गोली लगने की खबर है। घटना शाहपुर इलाके के विजयपथ की है। बताया जा रहा है कि शादी समारोह के दौरान फायरिंग की गई, जिसके बाद गोली दूल्हे व उसके भाई को जा लगी। फिलहाल घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
विधान परिषद में सोमवार को भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है। शाम 6 बजे से कबीर वाटिका में आयोजित इस कीर्तन में परिषद के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन विधानपार्षद संजय पासवान ने किया है।
जन अधिकार पार्टी (जेएपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लालू की वर्तमान हालत के लिए उनकी पत्नी राबड़ी देवी और तीनों बच्चे जिम्मेदार हैं। पप्पू यादव ने कहा कि लालू का परिवार उन्हें तबाह करने में लगा हुआ है।
जेडीयू के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने आरजेडी पर सदन की कार्यवाही नियम से नहीं चलने देने का आरोप लगाया है। श्रवण ने सूबे के लिए नीतीश को एकमात्र विकल्प बताया है। उन्होंने कहा कि आरजेडी अब हमेशा जीरो पर ही आउट होगी।
बिहार के मोतिहारी पत्थर से कूचकर एक किशोर की हत्या कर दी गई है। यह घटना लखौरा के कटहरिया गांव में रविवार रात हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चला है।
बिहार के वैशाली जिले में मशहूर दुकानदार रमेश राय के अपहरण का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वह लखनऊ गांव स्थित अपने घर से दुकान जा रहे थे। रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें किडनैप कर लिया। रमेश प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते हैं। परिजनों ने देसरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।