आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने Article 370 के हटाए जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। वे बोले कि सीएम कहते थे कि 370 हटाने के विरोध में वे शुरू से थे। तो अब ऐसा क्या हो गया जो वे अबतक चुप हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के इस फैसले से जम्मू-कश्मीर के लोगों पर बुरा असर पड़ेगा।
बिहार के दरभंगा में कांवड़ियों से भरी एक पिक-अप वैन के तेल टैंकर से टक्कर का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस टक्कर में 3 कांवड़ियों की मौत हो गई थी वही 33 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को दरभंगा मेडिकल कॉजेल व अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।
बिहार के मोतिहारी में एनडीए में जारी तनाव को नकारते हुए बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह ने गठबंधन को अटूट बताया है। वे बोले, ‘कुछ नेता मीडिया में बने रहने के लिए अपना बयान देते रहते हैं। 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा।’ महाचंद्र सिंह ने यह भी दावा किया कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में पूरा मंत्रिमंडल बिहार के विकास में लगा हुआ है।
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को निष्प्रभावी करने का संकल्प राज्यसभा में पेश होने के बाद एनडीए के सहयोगी दल व नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने कड़ा रुख अपनाया है। जेडीयू ने इस मामले में बीजेपी का विरोध किया है। वहीं, हम पार्टी के मुखिया व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने इसे आजाद भारत में काला दिन करार दिया। बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में लागू संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों में बदलाव का फैसला किया है। राष्ट्रपति ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सरकार ने आर्टिकल 35ए को भी हटा दिया है। साथ ही, जम्मू-कश्मीर को दिल्ली की तर्ज पर केंद्र शासित प्रदेश बनाते हुए लद्दाख को उससे अलग कर दिया है।
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि जेडीयू जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ है। हमारी पार्टी डॉ. लोहिया की परंपरा की वाहक है। लोहिया अनुच्छेद 370 के समर्थक थे। एनडीए के गठन के समय जॉर्ज फर्नांडिस ने भी अनुच्छेद 370 कायम रखने का प्रस्ताव रखा था। पार्टी इस मुद्दे पर बीजेपी के साथ नहीं है, लेकिन इसका असर गठबंधन पर नहीं पड़ेगा।

Highlights
आरजेडी नेता विजय प्रकाश बोले कि सीएम कहते थे कि Article 370 हटाने के विरोध में वे शुरू से थे। तो अब ऐसा क्या हो गया जो वे अबतक चुप हैं। वे बोले, 'सरकार के इस फैसले से जम्मू-कश्मीर के लोगों पर बुरा असर पड़ेगा।'
बिहार के अररिया में एक तेज रफ्तार ट्रक ने आर्मी रेस की प्रैक्टिस कर रहे दो छात्रों को टक्कर मार दी । टक्कर में एक छात्र की मौके पर हूी मौत हो गई जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल है।
बिहार की राजधानी पटना में चाय की दुकान पर अपराधियों ने तीन लोगो पर गोली चला दी जिसमें से एक शखस की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में यह वारदात को अंजाम दिया गया है।
जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने बिहार में एनडीए के अस्तितव को लेकर जवाब देते हुए कहा, 'केंद्र में अब एनडीए गठबंधन नहीं रहा।' उन्होंने कहा कि धारा 370 , 35ए हटाना देश के लिए काला दिन है और उन्हें सही समय का इंतजार है। उन्होंने यह भी कहा, 'केंद्र सरकार का यह नाकामी छुपाने का हथकंडा।'
पूर्व सांसद शरद यादव ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का विरोध किया है। उन्होंने PM मोदी पर निशाना साधते हुए पीएम से मांग की है कि पहले पाक अधिकृत कश्मीर को मुक्त कराएं फिर अनुच्छेद 370 हटाएं।
कांवड़ियों से भरी एक पिक-अप वैन के तेल टैंकर से टक्कर होने से 3 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 33 लोग भी घायल हुए हैं। घायलों को दरभंगा मेडिकल कॉजेल व अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।
बिहार के त्रिवेणीगंज के सीओ ध्रुव कुमार को मंगलवार को निगरानी विभाग ने 15 हजार रुपए का घुस लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सीओ त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना उत्तर निवासी सिकन्दर पासवान से लगान रसीद काटने के नाम 15 हजार रुपए घूस ले रहे थे। सिकंदर ने इस बात की शिकायत निगरानी से पहले ही की थी।
मधुबनी के अरेर थाने के अतरौली गांव में एक युवती के साथ मारपीट कर जहर देकर हत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस के अनुसार प्रेमी के घर से युवती का शव मिला है। बताया जा रहा है कि शादी के प्रस्ताव पर प्रेमी ने इनकार किया था इसलिए उसकी हत्या कर दी गई है। वहीं हत्या के बाद युवक के घर से सभी लोग फरार हैं।
68 वर्षीय 'मां कृष्णा बम' नाम से जाने जानी वाली कृष्णा बम सुल्तानगंज की उत्तरवाहिनी गंगा से जल उठाकर देवघर तक का सफर पूरा करने के लिए निकल गई हैं। बता दें कि वे सावन के प्रत्येक सोमवार को ऐसा करती है।
बिहार के मोतिहारी में बीजेपी नेता महाचंद्र सिंह ने गठबंधन को अटूट बताया है। वे बोले, 'कुछ नेता मीडिया में बने रहने के लिए अपना बयान देते रहते हैं। 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा।'
बिहार के गया जिले में बाराचट्टी प्रखंड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एक कर्मचारी को गुस्साए ग्राहकों ने चप्पलों की माला पहनाकर बाजार में घुमाया है। बता दें कि पुलिस के बीच-बचाव के बाद बैंककर्मी को वहां से बाहर निकाल लिया गया था।
वैशाली के सोनपुर वाले भक्तों के लिए बर्फ का शिवलिंग बनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष सावन की तीसरी सोमवारी को हरिहरनाथ मंदिर में बर्फ का शिवलिंग बनाया जाता है। बता दें कि हर साल दर्शन के लिए लोगों की भींड़ जमा होती है।