बिहार में जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वह हार की वजह से मुंह छिपा कर भाग रहे हैं। उन्हें ढूंढने के लिए अब पोस्टर चस्पा करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी लोकसभा चुनाव प्रचार में कहते थे कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को मुंह छिपाना होगा, लेकिन इसके उलट अब उन्हें ही मुंह छिपाना पड़ रहा है। संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से तेजस्वी गायब हुए हैं, लगता है वांटेड वाला पोस्टर ही लगाना पड़ेगा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए गिरिराज सिंह पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के धर्म के प्रति इज्जत का भाव रखना चाहिए। किसी भी धर्म का अपमान नहीं करना चाहिए। वे ऐसी बातें नहीं करेंगे तो मीडिया में कैसे नजर आएंगे। वे ऐसी बातें इसलिए कहते हैं, जिससे मीडिया में जगह मिल सके। उनकी बातों को प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है। जो एक ही धर्म के बारे में सोचते हैं, वे अधार्मिक हैं।
National Hindi News, 05 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बिहार के महागठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों की इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार के शरीक होने को लेकर की गई टिप्पणी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को भारी पड़ गई है। केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने फोन करके उन्हें फटकारा और दोबारा ऐसे बयान देने से बचने के लिए कहा। साथ ही, सहयोगियों पर टिप्पणी करने से भी रोका।
बिहार में जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वह हार की वजह से मुंह छिपा कर भाग रहे हैं। उन्हें ढूंढने के लिए अब पोस्टर चस्पा करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी लोकसभा चुनाव प्रचार में कहते थे कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को मुंह छिपाना होगा, लेकिन इसके उलट अब उन्हें ही मुंह छिपाना पड़ रहा है। संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से तेजस्वी गायब हुए हैं, लगता है वांटेड वाला पोस्टर ही लगाना पड़ेगा।
जयपुर के रहने वाले नलिन खंडेलवाल ने NEET परीक्षा में ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की है। उन्होंने कहा कि मैं पहली रैंक हासिल करके बहुत खुश हूं।
गिरिराज सिंह के इफ्तार पार्टी को लेकर दिए बयान के बाद जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि वे पूरे विश्व में भारत की छवि धूमिल कर रहे हैं।
बिहार के बेगूसराय में सांप काटने के कारण दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम में मच गया है।
बिहार के बिहार शरीफ में जेडीयू के छात्र नेता के पिता की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि किसी ने उन्हें कॉल करके बुलाया और पीट-पीटकर मार डाला। मृतक की शिनाख्त अजय सिंह के रूप में हुई है। उनका बेटा रवि कुमार जेडीयू का छात्र नेता है।
बिहार के छपरा जिले में छपरा-पटना हाइवे पर मंगलवार देर रात तेज रफ्तार 2 ट्रक आपस में भिड़ गए। इस हादसे में एक ट्रक में आग लग गई, जिससे एक ट्रक का हेल्पर जिंदा जल गया।
बिहार के आरा जिले में कोईलवर थाना एरिया में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। जांच में पता चला कि वह एक शादी में शामिल होने के लिए अपने मायके आई थी और रास्ते में एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। महिला की पहचान कामाख्या सिंह के रूप में हुई है।
बिहार के नवादा 12 दिन पहले एक छात्र को किडनैप कर लिया गया था। बताया जा रहा है कि वह किसी केस में गवाही देने जा रहा था। पुलिस ने उसे बेहोशी की हालत में डीएमयू ट्रेन से बरामद किया। उसे एक बोरे बांधकर सीट के नीचे डाल दिया गया था।
महागठबंधन की इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार के शामिल होने के बाद गिरिराज सिंह की टिप्पणी पर बवाल जारी है। इसके बाद बीजेपी और जेडीयू के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गया है। वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने भी गिरिराज पर निशाना साधा है।
बिहार की राजधानी पटना में गुजरात के सूरत जैसी आगजनी का हादसा बाल-बाल टल गया। बताया जा रहा है कि यहां एक हॉस्टल में मंगलवार (4 जून) को आग लग गई, जिसमें 7 लड़कियां जिंदा जलने से बच गईं। छात्राओं ने बताया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस दौरान अधिकतर लड़कियां पढ़ रही थीं। अचानक कमरों में धुआं भर गया, जिससे उनका दम घुटने लगा। स्थानीय लोगों ने लोहे की सीढ़ी लगाकर उन्हें किसी तरह बाहर निकाला