बिहार (Bihar) से देश विरोधी नारेबाजी का एक मामला सामने आया है। दरअसल बिहार के आरा (Ara in Bihar) से एक देश विरोधी नारेबाजी (Anti-National Slogans) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में कुछ युवक पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad) के नारे लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो में कुछ युवक एक ट्रॉफी के साथ एक सड़क से गुजर रहे हैं और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।

Bhojpur District के SP ने दिया जांच का आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो आरा जिले के चंडी गांव का है। वहीं भोजपुर जिले (Bhojpur District) के पुलिस अधीक्षक (SP) संजय सिंह ने देश विरोधी नारे लगाने वाले युवकों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि भोजपुर जिले के चांदी के नरबीरपुर टोला की टीम ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीत हासिल की थी और फिर युवकों ने जश्न मनाया। इस दौरान जब युवक ट्रॉफी लेकर जा रहे थे, तब वे नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान कुछ युवकों ने कई दफा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। ये वीडियो बुधवार रात का बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में मो.अरमान, मो. तनवीर आलम, कल्लू सोनू और एक अन्य को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कार्रवाई की मांग करने लगे। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और प्रकरण जिले के पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया।

बीजेपी ने भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का आरोप लगाया था

बता दें कि कुछ हफ़्तों पहले बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गए हैं। उन्होंने इसका एक वीडियो भी शेयर किया था लेकिन जिसे कांग्रेस ने इसे फेक न्यूज़ करार दिया था। वहीं मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि स्वरा भास्कर, कन्हैया कुमार जैसे लोग जहां रहेंगे, वहां पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे नारे लगने पर हैरानी नहीं।