Patna Congress Protest: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को ‘पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा’ के दौरान हिरासत में लिया गया। उनके साथ-साथ पुलिस ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान और स्टेट प्रेसिडेंट गरीबदास समेत 30 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया है। ये सभी लोग मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे। पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ।
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने हिरासत में लिए जाने के बाद मीडिया से कहा, ‘हम लाठीचार्ज या वाटर कैनन नहीं मांग रहे हैं। हम पानी चाहते हैं कि हमारे नलों में आए। पानी हमारे ऊपर ना बरसाया जाए। बल्कि बिहार की जो नल-जल योजना है। वो योजना सही से काम करे और लोगों के घरों में पानी आए। जो सरकार नलों में पानी नहीं देती है। तो वह नौजवानों के ऊपर पानी चलाती है।
कन्हैया कुमार निकाल रहे यात्रा
बता दें कि कन्हैया कुमार पिछले 26 दिनों से ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा के तहत वह अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बिहार के अलग-अलग जिलों में पहुंच रहे हैं। इस यात्रा में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। आज उनकी यह यात्रा बिहार की राजधानी पटना में पहुंची थी। इस दौरान सभी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने के लिए आगे जा रहे थे, उसी वक्त पुलिस ने सभी को राजपुर पुल पर ही रोक दिया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर वॉटर कैनन भी चलाई।
बीजेपी में उठी नीतीश कुमार को डिप्टी PM बनाने की मांग
कन्हैया कुमार की यात्रा में शामिल हुए सचिन पायलट
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की यात्रा में सचिन पायलट भी शामिल हुए थे। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड पर हमला बोला। सचिन पायलट ने कहा कि पलायन रोको, नौकरी दो कांग्रेस पार्टी का नारा है। इसके माध्यम से हम प्रदेश की सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। केंद्र और राज्य सरकार ने नौजवानों को अनदेखा किया है।
कांग्रेस नौजवानों के साथ खड़ी है। उनको विश्वास दिलाने के लिए यात्रा निकाली गई है। बता दें कि बिहार में नवंबर या दिसंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राहुल गांधी और सचिन पायलट जैसे बड़े कांग्रेस नेता जमीन पर उतरकर यूथ को लुभाने की जुगत में लगे हुए हैं, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ लाभ मिल सके।