Bihar Muzaffarpur MNREGA: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर कलेक्ट्रेट परिसर (Muzaffarpur Collectorate complex) में मनरेगा (MNREGA) में मजदूरी की मांग को लेकर महिलाओं ने धरना-प्रदर्शन (Women demand MNREGA Work) किया। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में महिलाओं ने हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर अपनी आवाज उठाई। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
‘मांगें पूरी न होने तक जारी रहेगा धरना-प्रदर्शन’
धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मनरेगा (MNREGA) वॉच को-ऑर्डिनेटर संजय सहनी (Sanjay MNREGA Watch Co-ordinator) ने कहा कि हम चाहते हैं कि 125 पंचायतों में मनरेगा का काम शुरू हो। अब तक यह 35-40 पंचायतों में शुरू हुआ है। हमने इस संबंध में डीएम और डीडीसी से बात की है, लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकल सका है। उन्होंने कहा कि जब हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं, तब तक यह विरोध-प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा।
बता दें, बिहार के मुजफ्फरपुर कलेक्ट्रेट परिसर (Muzaffarpur Collectorate complex) में मंगलवार को मनरेगा (MNREGA) वॉच का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू हुआ था। जिसमें मनरेगा (MNREGA) मजूदरा चूल्हा-टोकरी लेकर शामिल हुए थे। जिसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं।
मनरेगा मजदूरों के परिवारों पर खाने का संकट: संजय सहनी
प्रोटेस्ट का नेतृत्व कर रहे संजय सहनी (Sanjay MNREGA Watch Co-ordinator) ने कहा था कि जिले में मनरेगा (MNREGA) की स्थिति काफी खराब है। उनका जॉब कार्ड नहीं बन पा रहा। मजदूर काफी परेशान हैं। उनके घर की आर्थिक हालत बेहद खराब है। कई परिवारों में खाने का संकट है। मजदूरों को काम करने के बाद भी मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
मनरेगा (MNREGA) मजदूरों की समस्या को लेकर डीएम को दिया गया था ज्ञापन
मनरेगा (MNREGA) मजदूरों की समस्याओं को लेकर मनरेगा (MNREGA) वॉच के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात भी की थी। पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा था। इसमें मनरेगा मजदूरों को सौ दिन का काम देने, उसी योजना स्थल पर मास्टर रोल निर्गत करने जहां पर काम हो सके, मजदूरों का जॉब कार्ड बनवाने व लंबित भुगतान समेत कई मांगें रखीं थी।