Bihar Purnea MP Pappu Yadav: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी महागठबंधन चाहता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके पाले में आ जाएं। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को ऑफर दिया है कि उन्हें महागठबंधन के साथ आ जाना चाहिए। पप्पू यादव ने द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम मुद्दों पर बात की है।

पप्पू यादव न सिर्फ बिहार बल्कि बिहार से बाहर रहने वाले राज्य के लोगों के बीच चर्चित राजनेता हैं। पिछले लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था लेकिन बावजूद इसके कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया। फिर भी वह निर्दलीय चुनाव जीत गए थे।

‘बिहार के वोटर्स के साथ धोखाधड़ी…’, 

पप्पू यादव का कहना है कि इस विधानसभा चुनाव में उनका काम एक कार्यकर्ता के रूप में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के विजन को जन-जन तक पहुंचाना है।

कांग्रेस की ओर शिफ्ट हो रहा वोट

पप्पू यादव ने कहा कि जब राहुल गांधी 65% आरक्षण और जाति जनगणना की मांग करते हैं तो नीतीश कुमार चुप हो जाते हैं। एक सवाल के जवाब में पप्पू यादव ने कहा, “नीतीश जी के बिना बिहार में बीजेपी का कोई महत्व नहीं है और बीजेपी की सरकार नहीं बन सकती। अब अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) समझ गया है कि बीजेपी ने उनके नेता (नीतीश) को खत्म कर दिया है। इसलिए EBC, ST, SC, OBC वोट कांग्रेस की ओर शिफ्ट हो रहा है।”

तेजस्वी यादव के मामले में साधी चुप्पी

एक सवाल के जवाब में पूर्णिया के सांसद ने कहा कि बिहार में लोग कांग्रेस की ओर आ रहे हैं। क्या तेजस्वी यादव बिहार चुनाव में महागठबंधन का सीएम चेहरा हैं? इस सवाल के जवाब में पप्पू यादव ने कहा, “मुझे इस मामले में बोलने का अधिकार नहीं है। हम अपने नेता (राहुल गांधी) के विजन पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे और INDIA ब्लॉक को जिताएंगे।”

‘चुनाव आयोग को कुछ नहीं पता, हम पर थोप दिया…’

SIR को लेकर क्या कहा?

बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन Special Intensive Revision (SIR) को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि अगर आप इस तरह से ST, SC और EBC के वोट खत्म कर देंगे, तो चुनाव पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। पप्पू यादव ने कहा कि अगले 50 सालों तक बिहार में ऊंची जाति का कोई नेता मुख्यमंत्री नहीं बन पाएगा।

बीजेपी नहीं चाहती नीतीश मजबूत हों

पप्पू यादव ने कहा, “बीजेपी सिर्फ नीतीश कुमार की वजह से ही बची है। हालात अच्छे नहीं हैं। हम चाहते हैं कि नीतीश जी मजबूत रहें लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं चाहती।” क्या आप नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं?, इस सवाल के उत्तर में यादव ने कहा, “हां, उन्हें गठबंधन में आना चाहिए क्योंकि बीजेपी उनकी पीठ में छुरा घोंप देगी।”

बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है।

‘हमारे पास केवल आधार कार्ड है…’, बिहार के गांवों में परेशान हैं लोग