Bihar Local Bodies Election: बिहार नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गई। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई। ऐसे में नगर निगम चुनाव के लिए एक प्रत्याशी बार बालाओं के साथ जुलूस लेकर नामांकन करने पहुंचा और पिंजरा डांस कराया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा।

मामला पटना के संपत्ति चक का है। जहां नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन करने आया एक प्रत्याशी बार बालाओं के साथ नाचते-झूमते हुए ब्लॉक ऑफिस तक पहुंचा। बार बालाओं के साथ नामांकन करने पहुंचे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया। जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जांच का आदेश दिया है।

बार बालाओं के साथ नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी रामेश्वर मेहता

दरअसल, पटना के संपत्ति चक नगर निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रामेश्वर मेहता नामांकन करने पहुंचे थे। उन्होंने गांव से निकलकर ब्लॉक ऑफिस के मुख्य गेट तक अपने समर्थकों और बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए। जिसको देखने के लिए सड़क पर काफी भीड़ जुट रही थी। जिसके कारण उस इलाके में घंटों तक आवागमन बाधित रहा।

नगर निकाय चुनाव को लेकर दूसरे चरण की अधिसूचना जारी

बता दें, बिहार के 23 जिलों में दूसरे चरण के नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना शुक्रवार का जारी कर दी गई। इसके साथ ही इस चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी। दूसरे चरण में पटना सहित 17 नगर निगम, 2 नगर परिषद और 49 नगर पंचायतों में चुनाव होगा।

7084 बनाए गए मतदान केंद्र

वहीं दूसरे चरण के चुनाव को लेकर 7084 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 20 अक्टूबर मतदान होगा। इस चरण के लिए 24 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 25- 26 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 से 29 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं।

जबकि 30 सितंबर को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। साथ ही चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 22 अक्टूबर को होगा।