बिहार में कई विधायकों की सदस्यता को लेकर खतरा मंडरा रहा है। इस लिस्ट में बाहुबली विधायक रहे अनंत सिंह की पत्नी और मोकामा से विधायक नीलम सिंह की सदस्यता जा सकती है। इसके साथ ही पूर्व दबंग सांसद आनंद मोहन के बेटे और शिवहर से विधायक चेतन आनंद की विधायकी जा सकती है। वहीं मोहनिया विधायक संगीता कुमारी और सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव की भी सदस्यता पर खतरा बना हुआ है। दरअसल ये सभी राजद के विधायक हैं लेकिन ये सभी विधायकों ने पिछले दिनों नीतीश कुमार के समर्थन में एनडीए के पक्ष में बैठे थे। इसी वजह से राजद ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर इन सभी की विधायकी रद्द करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी दी है। जमुई के एसपी रहे चंद्र प्रकाश को बोधगया स्थित विशेष सशस्त्र पुलिस-17 का समादेष्टा पद से तबादला कर दिया है। वहीं बिहार में सड़क दुर्घटना कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। नालंदा में तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने बाइक से आ रहे भाई-बहन को टक्कर मार दिया। इस दौरान बाइक पर सवार गर्भवती महिला की मौत हो गई है।
मुजफ्फरपुर में एक महिला ने देवर से प्यार के चक्कर में जेठ के बेटे को मौत के घाट उतार दिया है। महिला का अपने ही शादीशुदा देवर के साथ अफेयर था। जिसका विरोध जेठ कर रहे थे। इसी को लेकर महिला ने जेठ के 12 साल के बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी।
नए वायरस HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। सभी जिलाधिकारियों, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों एवं अधीक्षकों को इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।
नीतीश सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश सरकार विद्यार्थियों की सबसे बड़ी हितैषी है। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी दल तरह-तरह से हथकंडे अपनाकर राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश कर रहे हैं।
बेगुसराय में सुबह ही अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई है। इस घटना में तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है।
BPSC परीक्षा रद्द करने को लेकर बिहार सरकार में मंत्री और बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि परीक्षा को लेकर जांच चल रही है। अगर जांच में गड़बड़ी सामने आती है तो पूरी परीक्षा रद्द हो सकती है। सरकार ने इसको लेकर मना नहीं किया है।
मुंगेर में मनबढ़ युवक ने आठ साल के बच्चे की सिर में गोली मार दी। ठंड में आग सेकने के दौरान युवक ने बच्चे से सिगरेट लाने को कहा जिस पर बच्चे ने मना कर दिया इस पर आग बबूला होकर युवक ने बच्चे को गोली मार दी।
प्रशांत किशोर को लेकर पटना जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि पीके अपने राजनीतिक फायदे के लिए झूठ बोल रहे हैं। उनको 25 हजार के निजी मुचलके पर रिहा किया गया था। साथ ही उनको बेऊर जेल भी नहीं ले जाया गया था।
चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि जनवरी 2025 की आर्हता तिथि के अनुसार पटना में कुल 1.01 लाख नए वोटर बढ़े हैं। जिसमें 18 से 19 साल के युवा मतदाता 47 हजार से ज्यादा हैं।
