बिहार में कई विधायकों की सदस्यता को लेकर खतरा मंडरा रहा है। इस लिस्ट में बाहुबली विधायक रहे अनंत सिंह की पत्नी और मोकामा से विधायक नीलम सिंह की सदस्यता जा सकती है। इसके साथ ही पूर्व दबंग सांसद आनंद मोहन के बेटे और शिवहर से विधायक चेतन आनंद की विधायकी जा सकती है। वहीं मोहनिया विधायक संगीता कुमारी और सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव की भी सदस्यता पर खतरा बना हुआ है। दरअसल ये सभी राजद के विधायक हैं लेकिन ये सभी विधायकों ने पिछले दिनों नीतीश कुमार के समर्थन में एनडीए के पक्ष में बैठे थे। इसी वजह से राजद ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर इन सभी की विधायकी रद्द करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी दी है। जमुई के एसपी रहे चंद्र प्रकाश को बोधगया स्थित विशेष सशस्त्र पुलिस-17 का समादेष्टा पद से तबादला कर दिया है। वहीं बिहार में सड़क दुर्घटना कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। नालंदा में तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने बाइक से आ रहे भाई-बहन को टक्कर मार दिया। इस दौरान बाइक पर सवार गर्भवती महिला की मौत हो गई है।
Bihar News Today LIVE: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए साल में 10 जनवरी को कैबिनेट बैठक की घोषणा की है. यह बैठक 10:30 बजे मंत्रिमंडल सचिवालय के कैबिनेट हॉल में होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने इस बैठक को लेकर संबंधित सभी विभागों को आधिकारिक लेटर जारी कर दिया है. यह बैठक नए साल की पहली कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें कई अहम फैसलों पर चर्चा हो सकती है.नए साल की पहली कैबिनेट बैठक से पहले, पिछले साल की 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा से पहले कैबिनेट की बैठक की थी. उस बैठक में 43 एजेंडों पर निर्णय लिए गए थे. सबसे महत्वपूर्ण निर्णय बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली में संशोधन का था, जिसमें सक्षमता परीक्षा को पहले तीन बार लेने का प्रावधान था, जिसे बढ़ाकर पांच बार करने की स्वीकृति दी गई. इसके अलावा, छठे केंद्रीय वेतनमान पर महंगाई भत्ते में 239 प्रतिशत से बढ़ाकर 246 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया.
Bihar News Today LIVE: बिहार के लखीसराय से इस वक्त की दिल दहला देने वाली बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां ट्रेन से कटकर तीन सगी बहनों की मौत हो गई। यह घटना गोपालपुर गांव के पास शहीद जीतेंद्र हाल्ट पर हुई। बताया जा रहा है कि महिलाएं श्राद्ध में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। पैसेंजर ट्रेन से उतरते ही हमसफर एक्सप्रेस आ गई और तीनों को रौंदते हुए निकल गई।
Bihar News Today LIVE: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “…एनडीए टूटकर विपक्षी गठबंधन में शामिल नहीं होगा, ऐसा नहीं होने वाला है। एक बात तो तय है कि बिहार के पांचों घटक दल आगामी बिहार विधानसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की मजबूत सरकार बनने जा रही है। हम 225 से ज्यादा सीटें जीतकर बिहार में सरकार बनाएंगे…”
बीपीएससी विरोध पर उन्होंने कहा, “मैं लाठीचार्ज का कभी समर्थन नहीं करता। छात्रों की मांगों को सुना जाना चाहिए और पूरा किया जाना चाहिए। छात्रों पर लाठीचार्ज करना ठीक नहीं है। बातचीत के लिए दरवाजे हमेशा खुले रहने चाहिए।”
Bihar News Today LIVE: उत्तर भारत में चल रही शीतलहर के कारण बिहार में पिछले एक सप्ताह से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. अररिया समेत राज्य के दक्षिणी इलाकों और उत्तर बिहार के पश्चिमी इलाकों में ठंड का दौर जारी है. कड़ाके के ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. जिले के सभी स्कूलों व कोचिंग संस्थानों में आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई पर 12 जनवरी तक रोक लगा दी है. जिलाधिकारी सह जिला दण्डाधिकारी अनिल कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत फैसला लिया है. जिसे लेकर ‘अररिया जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (प्री स्कूल, ऑगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोचिंग संस्थान सहित) में वर्ग-08 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर आज से 12 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया गया ह
बिहार के राज्यपाल बने आरिफ मोहम्मद खान में चार विश्वविद्यालयों के नए कुलपति नियुक्त किए हैं। इन चार विश्वविद्यालयों में मुंगेर, पूर्णिया, नालंदा ओपन और बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के नए कुलपति नियुक्त किए गए हैं।
नालंदा में ठंड की वजह से आग सेक रहे बुजुर्ग की मौत हो गई है। बुजुर्ग ठंड से बचने के लिए झोपड़ी में आग जलाकर सेक रहा था कि उसी दौरान झोपड़ी में आग लग गई। जिसके वजह से बुजुर्ग जिंदा ही जल गया।
Bihar News Today LIVE: छपरा के अफौर गांव में सिलेंडर लीक होने की वजह से 8 लोग झुलस गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Bihar News Today LIVE: नीतीश कुमार ने राज्यपाल से क्यों मुलाकात की है, इसपर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि जदयू सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात में कोई भी सियासी मायने न तलाशे जाएं। जदयू नेता लगातार राजद पर हमला बोल रहे हैं।
कई विधायकों की सदस्यता को लेकर खतरा मंडरा रहा है। इस लिस्ट में बाहुबली विधायक रहे अनंत सिंह की पत्नी और मोकामा से विधायक नीलम सिंह, पूर्व दबंग सांसद आनंद मोहन के बेटे और शिवहर से विधायक चेतन आनंद समेत मोहनिया विधायक संगीता कुमारी और सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव के सदस्यता पर खतरा बना हुआ है।
Bihar News Today LIVE:JDU सांसद संजय कुमार झा ने इंडिया गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, “…INDIA गठबंधन का नाम तो बड़ा रख दिया गया, जिसका नीतीश कुमार ने विरोध भी किया था लेकिन कभी भी इसमें कोई एकरूपता नहीं थी। INDIA गठबंधन के लोग एक परिवार से बाहर देख ही नहीं सकते हैं… देश के लिए उनका क्या विजन है या क्या नीति है उस बारे में कोई बात ही नहीं थी। लोकसभा चुनाव से ही यह विभाजित गठबंधन था… जब हम (JDU) इस गठबंधन से अलग हुए तब ही हमने देख लिया कि इसका क्या परिणाम होने वाला है।”
Bihar News Today LIVE: उपेंद्र कुशवाह ने मीडिया से बातचीत में कहा – नीतीश कुमार ने बार-बार कह रहें है कि वह एनडीए के साथ बने रहेंगे और एनडीए में इस बारे में कोई संदेह नहीं है। विपक्ष सिर्फ़ दिखावे के लिए बातें करता है।
Bihar News Today LIVE: आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा – इंडिया ब्लॉक की पार्टियां अपने स्वार्थ के कारण एक साथ हैं… अलग-अलग पार्टियों के अलग-अलग नेता अलग-अलग बयान देते हैं। इसलिए स्वाभाविक रूप से वे हमेशा एक-दूसरे के आमने-सामने रहते हैं और ऐसा आगे भी होता रहेगा…
पटना हाईकोर्ट ने अदालती आदेश की अवमानना के मामले में दरभंगा के कलेक्टर, सीओ दरभंगा एवं सिमरी थाना के एसएचओ को तलब किया है। हाईकोर्ट के जज संदीप कुमार ने मधुरेश कुमार की याचिका पर सुनवाई करने के दौरान अधिकारियों को कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
Bihar News Today LIVE: बिहार सरकार ने गुरुवार को राज्य के लिए 2025 का कैलेंडर जारी किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बारे में X पर जानकारी देते हुए कहा, “1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प‘ में बिहार सरकार के सूचना एवं जन-संपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित बिहार डायरी-2025 एवं कैलेण्डर-2025 का लोकार्पण कर राज्य की जनता को समर्पित किया।”
Bihar News Today LIVE: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर JD(U) नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “कल कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने तेजस्वी यादव के बयान के जवाब में जो पलटवार किया… इससे साफ है कि INDIA गठबंधन का वजूद बिहार में समाप्त होने की कगार पर है। मिलकर यह दोनों (राजद और कांग्रेस) या इनके साथी दल लड़ते तब भी उनका सफाया होना तय था लेकिन अगर वे अलग लड़ते हैं तो एक-एक सीट पाने के लिए इन्हें जो मेहनत करनी होगी उसका उन्हें अंदाजा तक नहीं है। इतनी बात तय है कि बिहार की जनता के दिलों में न तेजस्वी यादव के लिए कोई जगह है और न ही उनके साथी दलों के लिए।”
Bihar News Today LIVE: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “INDI गठबंधन के लोग सिर्फ अपने स्वार्थ में हैं, कोई गठबंधन के स्वार्थ में नहीं है। केवल ‘अपना राज, अपनी व्यवस्था और अपनी चिंता’, यही INDI गठबंधन का धर्म है… कांग्रेस पार्टी अपनी चिंता करती है, राजद अपनी चिंता करती है और AAP अपनी चिंता करती है इसलिए सबको भाजपा व NDA मिलकर हराने का काम करेगी।”
Bihar News Today LIVE: बिहार की राजनीति कब किस करवट चलने लगे, ये कहा नहीं जा सकता। अब पशुपति पारस की तरफ से मकर संक्रांति पर भोज का आयोजन किया जा रहा है। इसमें नीतीश और लालू यादव को न्योता तो दिया गया है लेकिन चिराग पासवान को छांट दिया गया है।
गुरुवार सुबह ही सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने राजभवन पहुंचे। हालांकि मुलाकात की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। इसे औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है।
जहानाबाद में बालू माफिया की दबंगई देखने को मिली है। जिले के इब्राहिमपुर में अवैध खनन को रोकने के लिए पहुंची पुलिस को ही दबंगों और उनके गुर्गों ने घेर लिया। जिसके बाद मौके पर कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी। जब भारी मात्रा में पुलिस पहुंची तब जाकर बालू माफिया मैदान छोड़कर भागे।
मुजफ्फरपुर में राजस्व विभाग की खुफिया टीम ने 80 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त की है। ये सिगरेट म्यांमार से तस्करी करके लाया जा रहा था। सिगरेट को बांस से लदे कंटेनर के नीचे तहखाने बनाकर कार्टन में छिपाए गए थे।
नालंदा में बाइक सवार को हाइवा ने रौंद दिया है। इस सड़क हादसे में गर्भवती महिला की मौत हो गई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। उन सभी अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है।
Bihar News Today LIVE: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रशांत किशोर का आमरण अनशन जारी है. अस्पताल में रहने बावजूद उन्होंने अन्न ग्रहण नहीं किया है, जिस वजह से उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. इन सबके बीच जन सुराज पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव मृत लाला मीणा से मुलाकात कर उनसे रास्ता निकालने का अनुरोध किया. प्रतिनिधिमंडल की ओर से कहा गया है कि छात्रों की समस्या को देखते हुए उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कराई जानी चाहिए.कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में बुधवार शाम 4 बजे जन सुराज पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय पहुंचकर मुख्य सचिव अमृत लाला मीणा से वर्तमान स्थिति पर मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल में विधान पार्षद अफाक अहमद, पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व विधायक किशोर कुमार, सेवानिवृत अधिकारी अरविंद ठाकुर, ललन यादव और एनके मंडल शामिल थे. इन नेताओं ने मुख्य सचिव को पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
Bihar News Today LIVE: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब पिछले साल पाला बदला तो महागठबंधन के कई विधायक सत्ता पक्ष के खेमे में शामिल हो गए। सत्ता पक्ष में जाने वाले विधायकों में चार आरजेडी के भी शामिल हैं। अब इन विधायकों की सदस्यता रद्द करने के लिए आरजेडी ने कोशिश तेज कर दी है। बुधवार को एक ताजा घटनाक्रम में आरजेडी ने स्पीकर को पत्र लिखकर चारों बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। महागठबंधन के कई विधायक आरजेडी नेता अब्दुल बारीक सिद्दीकी के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से मिले और चारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। आरजेडी के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद कहा कि देश में सभी सदन में दल-बदल कानून लागू है। बिहार में हाल के दिनों में राष्ट्रीय जनता दल के चार विधायक सत्ताधारी दल के साथ चले गए हैं लेकिन अभी तक उन पर दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने इसी मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की थी।
Bihar News Today LIVE: बिहार के मुंगेर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने एक बच्चे के सिर में गोली मार दी। वारदात मंगलवार शाम जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव की है। बच्चे का इलाज मुंगेर हायर सेंटर में चल रहा है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम अंशु (8 वर्ष) अपने घर के बाहर ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रहा था। इसी बीच नीतीश कुमार नाम का शख्स वहां पर पहुंचा और उसने बच्चे से पास के दुकान के सिगरेट लाने के लिए कहा। इस पर बच्चे ने ठंड का हवाला देते हुए सिगरेट लाने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर नीतीश कुमार ने पिस्टल निकाली और बच्चे के सिर में गोली मार दी और फरार हो गया।
Bihar News Today LIVE: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में जब से प्रशांत किशोर ने आंदोलन छेड़ा है, तब से सत्ता पक्ष उन पर हमलावर है. गिरफ्तारी के बाद से तो एनडीए के नेता उन पर चौतरफा हमला कर रहे हैं. वहीं जुबानी जंग के साथ-साथ अब जन सुराज पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के बीच पोस्टर वार भी शुरू हो गए हैं. जन सुराज के जवाब में आज जेडीयू ने भी पोस्टर के माध्यम से पलटवार किया है। जेडीयू ने आज प्रशांत किशोर की तस्वीर के साथ धमाकेदार पोस्टर जारी किया है, जिसमें उनको ‘आवारा हवा का झोंका’ बताया गया है. फिल्मी अंदाज में लिखा है, ‘आवारा हवा का झोंका हूं, आया हूं पल दो पल के लिए.’
वहीं, उसी पोस्टर में जन सुराज पार्टी की तर्ज पर ट्रेन की तस्वीर के साथ जेडीयू ने उनको करारा जवाब दिया है. धीरज कुमार सिंह और पंकज सिंह के हवाले से जारी पोस्टर में फिल्मी गाने के बोल लिखे गए हैं. प्रशांत किशोर के लिए लिखा है, ‘तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे. चुनावी हवा के साथ बह जाओगे.’
पूर्वी चंपारण में फर्जी प्रमाण पत्र देकर नौकरी कर रहे 14 शिक्षकों पर FIR दर्ज हुई है। इनमें चार महिला शिक्षक भी हैं। इन सभी शिक्षकों की नियुक्ति साल 2006 से 2015 के बीच हुई है। फर्जी मार्कशीट को लेकर अब तक 10519 मामले दर्ज हो चुके हैं जिसमें से 2724 लोगों को आरोपी पाया गया है।