बिहार में आपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं और पुलिस इन्हें रोकने में नाकाम नजर आ रही है। गुरुवार यानी 29 जुलाई की रात को कटिहार में मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोली नजदीक से चलाई गई है, जो सीने पर लगी है।
पासवान की हत्या उन्हीं के वार्ड संतोष कॉलोनी में की गई हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। पूर्णिया रेंज के आईजी शिवराज पासवान के घर भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें से चार को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
बता दें कि 29 जुलाई की रात को मेयर शिवराज पासवान के पास चार अज्ञात बाइक सवार पहुंचे और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिनमें से तीन गोलियां उनके सीने पर लगी और वे वहीं गिर पड़े।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी करते हुए चेकिंग शुरु कर दी। हत्या में कथित रूप से स्थानीय बीजेपी MLA के भतीजे का नाम भी सामने आ रहा है।
पासवान को पास ही के कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। डीएम उदयन मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मंदिर जाते समय उन पर हमला किया गया था, उस दौरान उनका बॉडीगार्ड भी उनके साथ नहीं था। वारदात का पता चलते ही उनके वार्ड में हंगामा मच गया और सैंकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गए। उनके समर्थक निवर्तमान मेयर का शव लेकर प्रदर्शन करने लगे और हत्यारों को शीघ्र पकड़ने की मांग करने लगे।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी इस घटना को लेकर नीतीश कुमार पर हमला किया और कहा, ‘बिहार में हर दिन सैकड़ों हत्याएं, दुष्कर्म, अपहरण और लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। बिहार में महाजंगलराज कायम हो चुका है। बिहार में पुलिस का भी एनकाउंटर हो रहा है और यह आश्चर्यजनक है कि मेयर की हत्या हो गई।’