Bihar, Jharkhand Coronavirus LIVE HIGHLIGHTS: बिहार में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 4,452 हो गये। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान तीन और मरीजों (बेगूसराय, नवादा एवं शिवहर जिले में एक-एक की मौत) के साथ प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी।
कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक बेगूसराय एवं खगड़िया में 03-03, भोजपुर पटना, सीतामढी, सिवान एवं वैशाली में दो—दो तथा भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, सारण एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज की मौत हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 147 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में इससे अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 4,452 हो गयी है। कोरोना वायरस संक्रमण के इन 4,452 मामलों में से पटना में 267, खगडिया में 257, बेगूसराय में 254, रोहतास में 217, भागलपुर में 204, मधुबनी में 201, जहानाबाद में 173, मुंगेर में 159, कटिहार में 156, बांका एवं गोपालगंज में 123-123, बक्सर में 122, दरभंगा एवं पूर्णिया में 117-117, पूर्वी चंपारण में 116 मामले पाए गए हैं।
देश में कोरोना वायरस की क्या है स्थिति, जानें
वहीं,नालंदा में 113, शेखपुरा में 107, नवादा में 105, सिवान में 102, कैमूर, समस्तीपुर एवं गया में 94-94, मधेपुरा एवं भोजपुर 93-93, सुपौल में 90, सारण में 88, वैशाली में 85, किशनगंज एवं सहरसा में 77-77, औरंगाबाद 75, मुजफ्फरपुर में 74, सीतामढी में 65, लखीसराय में 63, अररिया में 62, पश्चिम चंपारण एवं अरवल में 52-52, जमुई में 45 तथा शिवहर जिले में 14 मामले सामने आए हैं। बिहार में अब तक 88,313 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 2,120 मरीज ठीक हुए हैं।
झारखंड में गुरुवार को कोरोना के 45 नए मामले सामने आए। झारखंड के कोडरमा में 13, गढ़वा में 10 सिमडेगा, में 09, हजारीबाग में 04, खूंटी व गुमला में तीन-तीन तथा पलामू, लातेहार व जमशेदपुर में एक-एक नए मरीज मिले। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 821 हो गई है।
Highlights
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 63 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 827 हो गई है। इस दौरान राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसे मिलाकर राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या छह हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की आज जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या राज्य में 827 हो गई है। इस बीच, रांची में आज कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसे मिलाकर मृतकों की कुल संख्या छह हो गई है।
झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए लॉक डाउन से संबंधित दिशा निर्देशों के तहत राज्य के लिए भी नए दिशा निर्देश जारी किये हैं जिनके तहत राज्य में अनलॉक-1 अथवा लॉकडाउन-पांच में किसी विवाह कार्यक्रम में पचास से अधिक एवं किसी के अंतिम संस्कार में बीस से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा कुछ मामलों में राज्य सरकार को निर्णय लेने का निर्देश दिया गया है जिसके आलोक में राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है की पूर्व की भांति सभी धार्मिक संस्थान बंद रहेंगे। राज्य सरकार द्वारा जिन गतिविधियों को कंटेनमेंट जोन के बाहर अनुमति प्रदान की गयी है, उनमें आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर 9 बजे शाम से सुबह 5.00 बजे के बीच व्यक्तियों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा, सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों और परिवहन के दौरान फेस कवर या मास्क पहनना अनिवार्य है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आग्रह पर दिल्ली की एक कंपनी के सहयोग से अंडमान-निकोबार की राजधानी पोर्टब्लेयर से बृहस्तपतिवार को 180 प्रवासी श्रमिक विशेष विमान से रांची पहुंचे। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में फंसे 180 मजदूरों को लेकर विशेष विमान जब झारखंड पहुंचा तो अनेक श्रमिक भावुक हो गये। श्रमिकों ने कहा कि उन्होंने अपने राज्य पहुंचने की उम्मीद छोड़ दी थी। प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री के आग्रह पर दिल्ली की एक कंपनी ने मजदूरों की मदद के लिये हाथ बढ़ाया और झारखंड एवं अंडमान-निकोबार की सहमति से विशेष विमान से श्रमिकों को पोर्टब्लेयर से रांची बिरसा मुंडा हवाई अड्डे लाया जा सका। पेय जल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर तथा कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने हवाई अड्डे पर प्रवासी श्रमिकों का स्वागत किया। बादल पत्रलेख ने हवाई अड्डे पर मीडिया से कहा, ‘‘राज्य सरकार इन श्रमिकों को काम और सम्मान देगी।’’ उन्होंने कहा कि ये श्रमिक अब राज्य के नवनिर्माण में सहयोग करेंगे।
श्रमिक विशेष ट्रेन से केरल से बृहस्पतिवार सुबह बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन आए प्रवासी मजदूरों ने प्रशासन पर बस उपलब्ध कराने में विलंब करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और करीब दो घंटे तक स्टेशन के पास के सड़क मार्ग को बाधित रखा। कटिहार अनुमंडल अधिकारी नीरज कुमार ने बस उपलब्ध कराने में विलंब किए जाने के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि पंजीकरण की प्रक्रिया के दौरान ही इन प्रवासी मजदूरों ने वाहन की तुंरत मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया था।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मशहूर फिल्म निर्देशक बासु चटर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि बासु चटर्जी की फिल्में मध्य वर्ग परिवारों पर आधारित होती थीं। उनका निधन मनोरंजन जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने ईश्वर से चटर्जी की आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से आग्रह किया है कि वह लॉकडाउन के दौरान मलेशिया में जान गंवाने वाले रामेश्वर महतो तथा अफ्रीका के मारूतानियां में जान गंवाने वाले महादेव सोरेन के शवों को भारत लाने में सहयोग करें। आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री को सूचित किया गया था कि झारखंड के गिरिडीह निवासी रामेश्वर महतो की मलेशिया और हजारीबाग निवासी महादेव सोरेन की अफ्रीका के मारूतानियां में लॉकडाउन के दौरान मौत हो गई तथा उनके परिजन दो माह से शवों को वापस स्वदेश लाए जाने का इंतजार कर रहे हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक बेगूसराय एवं खगडिया में तीन-तीन, भोजपुर पटना, सीतामढ़ी, सिवान एवं वैशाली में दो-दो तथा भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, सारण एवं शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है। बिहार में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 4,452 हो गये ।
कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक बेगूसराय एवं खगड़िया में 03-03, भोजपुर पटना, सीतामढी, सिवान एवं वैशाली में दो—दो तथा भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, सारण एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज की मौत हो चुकी है
झारखंड में गुरुवार को कोरोना के 45 नए मामले सामने आए। झारखंड के कोडरमा में 13, गढ़वा में 10 सिमडेगा, में 09, हजारीबाग में 04, खूंटी व गुमला में तीन-तीन तथा पलामू, लातेहार व जमशेदपुर में एक-एक नए मरीज मिले। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 821 हो गई है।
क्वारंटाइन सेंटर के खर्चे को लेकर RJD नेता शिवानंद तिवारी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों की मदद नहीं कर रही है।
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 147 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में इससे अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 4420 हो गयी है।
बिहार के नवादा में क्वारंटीन सेंटर पर 14 दिनों की मियाद पूरी करने के बाद दूसरे राज्य से आए लोगों को दी गई विदाई। इस दौरान 49 लोग रजौली सेंटर से वापस उनके घर भेजे गया।
कोरोना संकट के बीच बिहार में राजनीति जोर पकड़ रही है। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रधान महासचिव माधव आनंद ने आरोप लगाया है कि क्वारंटाइन सेंटर को लेकर घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार 5300 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च की बात कह रही है लेकिन लोगों तक कोई सुविधा नहीं पहुंची। उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की।
अनलॉक 1 में पटना में ऑटो चालकों को राहत नहीं मिलती दिखाई दे रही है। यहां भाड़ा बढ़ने से ऑटो चालकों को सवारी नहीं मिल रही है। ऑटो चालकों का कहना है कि यात्री अधिक भाड़ा देने को तैयार नहीं हैं। मालूम हो कि सरकार ने ऑटो में कम सवारी बैठाने के आदेश दिए हैं।
कोरोना संकट के बीच राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला किया है। रघुवंश प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों के बारे में कुछ नहीं सोचा। सरकार की तरफ से लॉकडाउन को लेकर कोई तैयारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में गरीबों की हालत बहुत खराब हुई। राजद नेता ने कहा कि नोटबन्दी के कारण हम आर्थिक तंगी झेल रहे थे अब
लाकडाउन ने लोगों को बेरोजगार कर दिया।
कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच लॉकडाउन धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। इस क्रम में बिहार में जुलाई में सरकारी स्कूल और कोचिंग संस्थान खुलने की तैयारी हो रही है। इस बीच पटना विश्वविद्यालय की बची हुई परीक्षाएं जुलाई-अगस्त तक समाप्त होंगी।
बिहार में अन्य राज्यों से लोगों के आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य में 94 और कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4420 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 26 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो चुकी है।
गोपालगंज जिले में आज फिर मिले 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़, जिले में अब पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा बढ़कर 126 हो गया है। अबतक 74 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं तो वहीं 52 लोग अब भी संक्रमित हैं।
वैशाली जिले में गुरुवार को कोरोना के नए 12 मामले सामने आए। जिले में अब तक संक्रमित की संख्या बढ़कर 83 पहुंच गई है। इनमें से 27 लोग ठीक होकर घर लौटे। दो मरीजों की कोरोना से अब तक मौत हो चुकी है।
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित 27 वें मरीज की पटना के एनएमसीएच में मौत हो गई है। वहीं आज कोविड की आई पहली जांच रिपोर्ट में कोरोना के 94 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 4420 हो गई है।
झारखंड में कोरोना से अबतक सात लोग मर चुके हैं। जिसमें से रांची में चार और बोकारो, गिरिडीह और कोडरमा में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है। राज्य के कुल 782 कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों में 546 मरीज प्रवासी हैं जो एक मई के बाद झारखंड में दूसरे अन्य राज्यों से लौटे हैं।
जब से प्रवासी मजदूरों की प्रदेश वापसी शुरू हुई है, तब से झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। राज्य में कुल संक्रमितों में 68 प्रतिशत प्रवासी मजदूर हैं।
बिहार में प्रवासी मजदूर लगातार आ रहे हैं। राज्य में कुल 3079 प्रवासी मरीज़ है। जिनमें 733 श्रमिक महाराष्ट्र से आए हैं। वहीं 729 ऐसे संक्रमित पाए गए हैं जो दिल्ली से लौटे हैं। हरियाणा 264 और गुजरात से 480 संक्रमित बिहार आए हैं।
केरल से आए एक प्रवासी मजदूर का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान हम लोग दो महीना तक फंसे हुए थे। दो महीना हम लोग किसी तरह काट लिए और अब यहां पहुंचने के बाद अपने घर जाने के लिए पैसा नहीं है। खाने तक के लिए जब पैसे नहीं है तो बस के लिए पैसा कहां से देंगे।
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से केरल से आए यात्रियों ने कटिहार जंक्शन पर उतरने के बाद अन्य जिलों में जाने के लिए बस सेवा उपलब्ध नहीं होने पर जमकर हंगामा मचाया। जिसके बाद पुलिस को भीड़ को नियंत्रण करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा और लाठी चार्ज कर दिया।
बिहार में अब तक कुल 84,729 जांच सैंपलों की जांच कर ली गई है। जिसमें कुल 4326 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 2025 मरीजों को अभी तक ठीक कर लिया गया है। बिहार सरकार के स्वास्थ विभाग ने यह जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल से दी है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में घर घर कराये जा रहे सर्वेक्षण के दौरान अबतक 4.08 लाख व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। जो प्रवासी बिहार आये हैं उनका होम क्वारेंटीइन के दौरान सर्वेक्षण किये जाने के क्रम में अबतक 166 प्रवासियों में सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण मिले हैं।
इसके अलावा पूर्णिया में 105, सिवान में 102, नवादा में 97, मधेपुरा, भोजपुर और कैमूर में 93-93, समस्तीपुर में 92, गया में 91, सारण में 88, सुपौल में 83, किशनगंज में 77, औरंगाबाद 74, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सहरसा में 73-73, सीतामढी में 64, अररिया, लखीसराय में 62-62, पश्चिम चंपारण में 52, अरवल में 50, जमुई में 43 के साथ शिवहर में 14 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं बिहार में अब तक 84,729 सैंपल की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 2025 मरीज ठीक भी हुए हैं।
बीते दिन झारखंड में कुल 50 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। इनमें सबसे अधिक 19 मामले रामगढ़ में सामने आए। सोमवार को 40 और मंगलवार को मिले 50 मामलों के साथ बीते 24 घंटे में 90 नए मामले सामने आने के बाद झारखंड में कोरोना से हालात और बिगड़ गए हैं। अबतक की जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस के कुल 765 केस सामने आए हैं। इनमें 408 एक्टिव केस हैं। जबकि 321 कोरोना से लड़कर संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में 5 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
झारखंड के सिमडेगा जिले से मिले सभी आठ कोरोना संक्रमित प्रवासी है। इनमें से तीन बानो प्रखंड के रहने वाले हैं, जबकि पांच कुरडेग प्रखंड के रहने वाले हैं। सभी संक्रमित हाल ही में बाहर के राज्यों से आये हैं।
झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा अब 700 पार कर गया है। कोरोवायरस का संक्रमण राज्य के सभी 24 जिलों तक पहुंच चुका है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 766 है। इनमें राजधानी रांची के 140, गढ़वा के 62, बोकारो के 24, पलामू के 25, हजारीबाग के 83, धनबाद के 70, गिरिडीह के 21, सिमडेगा के 24, देवघर के 5, जामताड़ा के 2, दुमका के 4, कोडरमा के 46, गोड्डा के 1, पूर्वी सिंहभूम के 123, पश्चिमी सिंहभूम के 16, लातेहार के 13, रामगढ़ के 49, गुमला के 23, लोहरदगा के 5, सरायकेला के 14, चतरा के 1, खूंटी के 5, पाकुड़ के 5, साहेबगंज के 3 मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है।
राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी पटना में हैं। संक्रमितों के मामले में पटना 252, बेगूसराय 250, रोहतास 208, मधुबनी 201, भागलपुर 195, खगड़िया 256, जहानाबाद 163, मुंगेर 158, कटिहार 156, बांका 123, बक्सर 121, गोपालगंज 116, पू. चंपारण 113, नालंदा 111, पूर्णिया 105, दरभंगा 112, शेखपुरा 107, सीवान और नवादा में 101-101, मधेपुरा 93, भोजपुर 89, गया 86, कैमूर 88, सुपौल 83, समस्तीपुर 91, सारण 84, किशनगंज 77, औरंगाबाद 74, वैशाली 72, मुजफ्फरपुर और सहरसा में 71-71, अररिया 63, लखीसराय 62, सीतामढ़ी 64, अरवल 47, प. चंपारण 45, जमुई 43 और शिवहर में 11 पॉज़िटिव लोग हैं।
पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने विमानों का नया शेड्यूल जारी किया है। 10 दिन में चौथी बार जारी किए गए शेड्यूल में 21 विमानों का टाइम-टेबल जारी किया गया है। इनमें स्पाइस की अमृतसर की फ्लाइट 10 जून तक कैंसिल है और यह 11 जून से चलेगी। इन 21 में इंडिगो की 9, स्पाइस की 6, गो एयर की 4 तथा एयर इंडिया और विस्तारा की 1-1 है। चूंकि लॉकडाउन खत्म हो गया और अनलॉक में कारोबार समेत कई चीजें खुल गई हैं।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,326 मामले अब तक जो सामने आए हैं उनमें पटना में 263, खगडिया में 257, बेगूसराय में 251, रोहतास में 210, मधुबनी एवं भागलपुर में 201-201, जहानाबाद में 166, मुंगेर में 158, कटिहार में 156, बांका में 123, बक्सर में 122, गोपालगंज में 116, पूर्वी चंपारण एवं दरभंगा में 115-115, नालंदा में 111, शेखपुरा में 107, पूर्णिया में 105, सिवान में 102, नवादा में 97, मधेपुरा, भोजपुर एवं कैमूर में 93-93, समस्तीपुर में 92, गया में 91, सारण में 88, सुपौल में 83, किशनगंज में 77, औरंगाबाद 74, मुजफ्फरपुर, वैशाली एवं सहरसा में 73-73, सीतामढी में 64, अररिया एवं लखीसराय में 62-62, पश्चिम चंपारण में 52, अरवल में 50, जमुई में 43 तथा शिवहर में 14 मामले हैं। बिहार में अबतक 84,729 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 2025 मरीज ठीक हुए हैं।
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नए मामले मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब 764 हो गयी है ।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 764 तक पहुंच गयी है।
झारखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 764 संक्रमितों में से 546 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं। राज्य में 321 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 438 अन्य संक्रमित व्यक्तियों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि पांच अन्य की मौत हो चुकी है।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक 25 लोग की मौत, संक्रमित मामले बढकर 4,326 हुए पटना, तीन जून (भाषा) बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अबतक 25 लोग की मौत हुई है जबकि बुधवार तक राज्य में 4,326 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
भाजपा ने बुधवार को आरोप लगाया कि कोरोना वायरस संक्रमण के वक्त जब केंद्र सरकार ने रोजगार बढ़ाने का संकल्प लिया है उस समय राज्य सरकार लगातार रोजगार समाप्त करने पर उतारू है। भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार ने अनुबंध पर रखे लेखा लिपिक, कंप्यूटर आॅपरेटर और जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हजारों युवाओं की सेवाओं को 30 जून से समाप्त करने का आदेश दिया है। जबकि इस समय केंद्र सरकार यह कह रही है की निजी संस्थानों से भी लोगों को नहीं निकाला जाना चाहिए। इसके उलट राज्य सरकार अनुबंध पर रखे र्किमयों को नौकरी से निकाल कर अन्याय कर रही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि बाहर से आये लोगों को 14 दिन तक पृथक-वास केन्द्रों में रखा जा रहा है, इन पर सरकार द्वारा औसतन प्रति व्यक्ति व्यय 5,300 रूपये आ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य से बाहर रह रहे हमोर लोगों को काफी तकलीफें हुईं, ज्यादातर लोगों के नियोक्ताओं ने उनका ख्याल नहीं रखा, इसे देखते हुए हमारा प्रयास है कि कोई मजबूरी में काम के लिए बाहर ना जाए, सभी को बिहार में रोजगार मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष से मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजनान्तर्गत अब तक 20 लाख से अधिक लोगों को प्रति व्यक्ति 1,000 रूपये की राशि की मदद दी गयी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की अपील की है। वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री ने लोगों से मास्क ज़रूर पहनने एवं हर जगह साफ-सफाई का ध्यान रखने की अपील की।