झारखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 16 और मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से होने वाली मौतों की संख्या 512 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के 1601 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 56,897 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में अभी तक कुल 56897 लोग संक्रमित हुए हैं, इनमें से 40659 लोग इलाज के बाद अपने घर लौट चुके हैं, 15726 लोगों का इलाज फिलहाल चल रहा है, वहीं 512 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है।
इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) ने झारखंड सरकार और आम लोगों की मदद करने का फैसला किया है। इस क्रम में 500 ऑक्सीमीटर के साथ 1500 लोगों की टीम झारखंड के सभी 5 प्रमंडल के अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में काम पर लग गई है।
बिहार में कोविड-19 से गत पिछले 24 घंटे में 10 और लोगों की मौत हो जाने से प्रदेश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 775 हो गई। वहीं बिहार में अबतक 1,52,192 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पूर्वी चंपारण में पांच, मधेपुरा दो तथा बक्सर- गया-समस्तीपुर जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 बीमारी की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 775 हो गई।


झारखंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1631 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 56927 हो गयी। वहीं पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण से पूर्वी सिंहभूम के छह मरीजों समेत 12 लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतक संख्या बढ़कर 515 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। स्वास्थ्य विभाग की आज दिन में जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 12 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गयी जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 515 हो गई। विभाग ने बताया कि इसके अलावा पिछले चौबीस घंटों में राज्य में कोविड-19 के 1631 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 56927 हो गयी। विभाग ने बताया कि राज्य के 56927 संक्रमितों में से 40871 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 15541 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 515 की मौत हो गई है।
पटना,बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 785 हो गई। साथ ही इस महामारी से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 153735 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में छह तथा भोजपुर, मुंगेर, रोहतास एवं सारण जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत हो जाने से प्रदेश में संक्रमण से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या बृहस्पतिवार को बढकर 785 हो गयी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को बिहार सहित देश के 21 राज्यों में 20,050 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) की शुरुआत करते हुये कहा कि इससे मछली निर्यात दोगुना करने में मदद मिलेगी, रोजगार के अवसर और किसानों की आय बढ़ेगी। एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से, प्रधान मंत्री ने मोबाइल ऐप ई-गोपाला के साथ-साथ बिहार में मत्स्य उत्पादन, डेयरी, पशुपालन और कृषि में अध्ययन और अनुसंधान से जुड़ी कई नई पहलों की भी शुरूआत कीं। राज्य में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले है।
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पटना हाई कोर्ट परिसर में वकीलों के लिए बने नए भवन का उद्घाटन अब 12 सितंबर को होगा। केंद्रीय मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस नए भवन का उदघाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल के अलावा हाई कोर्ट के अन्य जज भी शामिल होंगे।
बिहार के सुपौल में गुरुवार को वाहन की ठोकर से एक बच्ची की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार वाहन वीरपुर जा रहे जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा के काफिले में शामिल था। घटना सुपौल के भपटियाही थाना क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध पर नोनपार गांव के पास की है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस की जांच कराने वालों को राहत दी है। सरकार ने प्राइवेट लैबों में कोरोना जांच के लिए ली जाने वाली फीस को कम कर दिया। यूपी में अब मरीजों को जांच के लिए 1600 रुपए देने होंगे। पहले 2500 रुपए फीस देनी पड़ती थी।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 23,446 नए मामले सामने आए, जबकि 448 लोगों की मौत हुई। अब तक 9 लाख 90 हजार 795 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 6 लाख 86 हजार 462 लोग ठीक हो चुके हैं। 2 लाख 52 हजार 734 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। अब तक 28 हजार 282 लोगों की मौत हो चुकी है।
बिहार में डॉक्टरों ने गृह जिले में पोस्टिंग की मांग की है। साथ ही पति-पत्नी को भी एक शहर में तैनाती देने की मांग की है। डॉक्टरों की यह मांग बिहार स्वास्थ सेवा संघ की ओर से सरकार से की गई है। संघ ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है।
पश्चिम बंगाल में ममता सरकार की ओर से शनिवार यानी 12 सिंतबर को घोषित किया गया पूर्ण लॉकडाउन का फैसला वापस ले लिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी घोषणा की। राज्य सरकार ने इस महीने 7, 11 एवं 12 सितंबर, 2020 को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी। हालांकि, ममता सरकार ने 13 सितंबर, 2020 को नीट परीक्षा को देखते हुए 12 सितंबर, 2020 का पूर्ण लॉकडाउन को वापस लिया है।
दुमका जिले में कोरोना संक्रमण के अबतक 756 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 533 संक्रमित इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि फिलहाल 223 कोरोना संक्रमितों का इलाज कोविड अस्पतालों में चल रहा है।
कोडरमा में सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव कैदी फरार हो गया। कैदी के फरार होने की खबर से स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फरार हुए कैदी का नाम पप्पू कुमार विश्वकर्मा है। उसे कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद मंडलकारा से यहां शिफ्ट किया गया था।
भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 95,735 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 44,65,863 हो गए। वहीं 1,172 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 75,062 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी 9,19,018 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 34,71,783 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पूर्वी चंपारण में पांच, मधेपुरा दो तथा बक्सर- गया-समस्तीपुर जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 बीमारी की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 775 हो गई।
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,22,121 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 2,029 मरीज ठीक हुए। बिहार में अबतक कुल 44,50,714 नमूनों की जांच हुई। वहीं अबतक कुल 1,35,791 मरीज ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पूर्वी चंपारण में पांच, मधेपुरा दो तथा बक्सर- गया-समस्तीपुर जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 बीमारी की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 775 हो गई।
पिछले एक दिन में बिहार में देश के सबसे ज्यादा 1 लाख 52 हजार टेस्ट हुए। यह देश के सबसे संक्रमित राज्य महाराष्ट्र में हुए टेस्टों के मुकाबले दोगुना आंकड़ा है। हालांकि, जहां महाराष्ट्र में एक दिन में 20 हजार से ज्यादा केस आए और 380 लोगों की जान गई, वहीं बिहार में महज 1667 केस मिले और 4 मौतें रिकॉर्ड हुईं।
राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उन्हें एम्स में भर्ती करा दिया गया। यह राजद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। सिद्दीकी ने अपने संपर्क में आने वाले कार्यकर्ताओं को भी क्वारैंटाइन में जाने के लिए कहा है। ऐसे में जमीन पर राजद के प्रचार अभियान में कुछ रुकावट आने की संभावना है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा देश में कोरोना से बिगड़ते हालात के बावजूद विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 11 सितंबर को बिहार के पटना पहुंचेंगे। यहां वे सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे। माना जा रहा है कि दोनों नेता आगामी चुनाव में सीट शेयरिंग के मसले को सुलझाएंगे। बता दें कि एनडीए गठबंधन की तीनों पार्टी- भाजपा, जदयू और लोजपा के बीच सीटों का मामला उलझा हुआ है। ऐसे में नीतीश और नड्डा की यह मीटिंग अहम होगी।
झारखंड में कोरोना केसों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। आलम यह है कि जहां कोरोना केस दोगुने होने का राष्ट्रीय औसत अभी 33 दिन का है, वहीं झारखंड में यह 16 दिन ही रह गया है। यानी डबलिंग रेट में झारखंड सबसे ऊपर के राज्यों में शामिल है। जहां छत्तीसगढ़, मेघालय में 15 दिनों तो ओडिशा, पंजाब, केरल में भी 16-17 दिनों में मरीज दोगुने हो रहे हैं। ऐसे में झारखंड इन्हीं राज्यों के साथ खतरे के निशान पर है।
राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। रघुवंश पिछले कुछ दिन से एम्स में फेफड़े की बीमारी का इलाज करा रहे हैं। सीने में दर्द और बेचैनी महसूस होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। दो महीने पहले रघुवंश प्रसाद कोरोना संक्रमित हो गए थे। उन्हें 17 जून को एम्स पटना में भर्ती किया गया था। कोरोना से स्वस्थ होने के बाद रघुवंश को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। वह अपने घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। इसी दौरान फेफड़े की बीमारी ने जकड़ लिया।
झारखंड के रांची में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आए हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने कोविड-19 जांच के लिए स्पेशल ड्राइव शुरू किया है। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर इस स्पेशल ड्राइव में एक दिन के अंदर 15000 लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है। इसे लेकर टीम भी बनाई गई है। टीमों को सैंपल कलेक्शन और मास टेस्टिंग के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, कोरोना जांच के लिए स्पेशल ड्राइव सुबह 10 बजे से जारी है जो शाम छह बजे तक चलेगा।
भारत बायोटेक की संभावित कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन का ट्रायल पटना एम्स में जारी है। बताया गया है कि पहली स्टेज के बाद अब ट्रायल दूसरे स्टेज में पहुंच गया है। वैक्सीन के दूसरे चरण का ट्रॉयल एक-दो दिनों में शुरू होगा। बता दें कि देशभर में 13 से ज्यादा लोकेशन पर इस वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है। माना जा रहा है कि दिसंबर के अंत तक इसके ट्रायल के नतीजे आ सकते हैं।
राजधानी में अब तक 67 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि पूरे राज्य में यह संख्या 559 पहुंच गई है। मंगलवार को रांची में 210 नए कोरोना के मरीज मिले, जबकि 286 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई।
राजद के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें मंगलवार शाम एम्स पटना में भर्ती किया गया। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद सिद्दीकी ने अपनी जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वह एम्स में भर्ती हो गए। अब्दुल बारी सिद्दीकी राजद के दूसरे बड़े नेता हैं जो कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्स में भर्ती हुए हैं। इनसे पहले यहां रघुवंश प्रसाद सिंह भर्ती हुए थे। रघुवंश प्रसाद कोरोना से स्वस्थ्य हो चुके हैं।
देश में 24 घंटे में कोरोना के 11 लाख 54 हजार 549 टेस्ट हुए हैं। आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में कुल 5 करोड़ 18 लाख 4 हजार 677 सैंपल्स टेस्ट हुए हैं। हालांकि, भारत का टेस्ट पॉजटिविटी रेट अब 7 फीसदी के करीब पहुंच गया है, जबकि रिकवरी रेट 78 फीसदी से ऊपर है। बता दें कि भारत में अब तक करीब 10 बार कोरोना के 10 लाख से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं।
झारखंड के गढ़वा में सबसे ज्यादा 1225 मरीज हैं, जबकि बोकारो 2661, पलामू 1847, हजारीबाग 2413, धनबाद 3599, गिरिडीह 2440, सिमडेगा 1212, देवघर 1492, जामताड़ा 503, दुमका 749, कोडरमा 1988, गोड्डा 916, पू. सिंहभूम 8880, प.सिंहभूम 2636, लातेहार 1095, रामगढ़ 2389, गुमला 1042, लोहरदगा 700, चतरा 969, सरायकेला 1872, खूंटी 1018, पाकुड़ 536 और साहेबगंज में 955 मरीज मिले हैं।
झारखंड के नामकुम स्थित स्वास्थ्य निदेशालय कार्यालय के चार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें निदेशक प्रमुख का पर्सनल असिस्टेंट भी शामिल हैं। इसे देखते हुए निदेशालय को 11 सितंबर तक बंद कर दिया गया है। बता दें कि झारखंड में अब तक कोरोना के 11,398 केस मिल चुके हैं। इनमें 8 हजार के करीब ठीक हो कर घर लौटे हैं।
पटना के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को कोरोना के 183 नए मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22694 हो गई है। कोरोना के 20508 मरीज ठीक हुए हैं। पटना में अभी कोरोना के 2095 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट 90 फीसदी हो गई है। पटना के जिन इलाकों में कोरोना के मरीज मिले हैं, उनमें बिहटा में 9, कंकड़बाग के जगत अपार्टमेंट में 5, कंकड़बाग में 4, गांधी मैदान में 7, संपतचक में 7, दानापुर में 6, पोस्टल पार्क में 5, शेखपुरा में 5, खुसरूपुर में 5, राजेंद्रनगर में 3, बाढ़ में 3 मरीज शामिल हैं।
भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 89 हजार 706 नए केस आए हैं। इसके अलावा 1115 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में अब तक संक्रमितों की संख्या 43 लाख के पार पहुंच चुकी है, जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 74 हजार के करीब है। परेशान करने वाली बात यह है कि भारत में अब एक्टिव केसों की संख्या 9 लाख के करीब पहुंच चुकी है। हालांकि, ठीक होकर अस्पताल लौटने वाले मरीज भी 33.98 लाख है।