बिहार में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां रोजाना हजारों की संख्या में लोग संक्रमित पाये जा रहे हैं। राज्य में कोरोना के 2762 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 57270 हो गया है। इनमें से 36637मरीज ठीक हो चुके हैं और 20310 एक्टिव केस हैं। बिहार में अब तक कोरोना से कुल 312 मरीजों की मौत हुई है।
बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 63.97 है। पटना जिले में 442 नए कोरोना मरीज मिले हैं। पटना में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 9358 हो गई है। पटना के अलावा जिन जिलों में कोरोना के केस बढ़े हैं, उनमें गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, रोहतास और भागलपुर शामिल हैं। बिहार सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए अब एक एप लॉन्च की है। इस एप को संजीवन नाम दिया गया है। इस एप पर लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय, जांच, इलाज और नजदीकी अस्पताल में खाली बेड की जानकारी घर बैठे ले सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर इस एप को डाउनलोड किया जा सकता है।
Bihar, Jharkhand Coronavirus LIVE Updates
झारखंड में कोरोना के 822 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 12188 हो गई है। इनमें से 4513 मरीज ठीक हो चुके हैं और 7560 एक्टिव केस हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 115 मरीजों की मौत हो गई है।
Highlights
भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी शुरू की जाएगी। डीएम प्रणव कुमार ने मेडिकल कॉलेज के नौलखा परिसर में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल समेत कोविड-19 के नोडल अधिकारियों और डॉक्टरों सहित अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इसमें जेएलएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी को चालू करने के निर्देश दिए।
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को राज्य विधानसभा का मानसून सत्र शुरू है। विपक्षी दल राजद ने कोरोना के मुद्दे को उठाया। इस लेकर विधानसभा में हंगामा भी हुआ।
राज्य के सारण जिले में अब तक कोरोना के कुल 22,899 सैंपल की जांच हो चुकी है। फिलहाल जिले में अबतक 1,697 कोरोना मरीज सामने आए हैं। जबकि वर्तमान में कोरोना के 605 एक्टिव मामले हैं।
बिहार में नवादा के लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चंदन सिंह परिवार समेत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सिंह के कोरोना होने पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट कर चिंता जाहिर की।
राज्य के लखीसराय जिले मे एक साथ 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 897 पहुंच गई है। लखीसराय में कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है।
सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह की कोरोना से मौत हो गई। सिंह का इलाज पटना के एम्स में चल रहा था। सत्यनारायण सिंह को तीन दिन पहले प्लाज्मा भी डोनेट किया गया था। सिंह एक सप्ताह पूर्व कोरोना से संक्रमित हुए थे। उस समय वह पैतृक गांव देवका में थे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना से संक्रमित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। शाह ने रविवार को खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी।
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अब जदयू विधायक सुनील चौधरी की कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सुनील चौधरी पटना के बेनीपुर से विधायक हैं।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह का दावा है कि बिहार में कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है। अब हालात ये हैं कि हर घर में कोरोना मरीज मिल रहे हैं। जिनके इलाज के लिए ना अस्पताल हैं और ना ही डॉक्टर, नर्स। स्थिति बेहद भयानक है।
लालू प्रसाद यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना के 10, सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर 13 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यहां उनके साथ बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी रहते हैं। कर्मचारियों ले पॉज़िटिव पाये जाने के बाद पूरे परिवार का टेस्ट किया जा रहा है। वहीं पूरे आवास का सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है।
बिहार में कोरोना के मरीजों में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए रेमडेसिवीर की खुराक दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने रेमडेसिवीर दवा दिए जाने को लेकर अपनी अनुमति दे दी है।
रविवार को जारी रिपोर्ट में सबसे अधिक संक्रमित पटना से 460 मिले। इसके साथ ही भागलपुर से 170, वैशाली से 131, नांलदा से 119 और रोहतास से 117 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बिहार में सबसे अधिक संक्रमित पटना में हैं। यहां 9824 लोग अबतक कोरोना की जद में आ चुके हैं।
कोरोना के 2762 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 57270 हो गया है। इनमें से 36637मरीज ठीक हो चुके हैं और 20310 एक्टिव केस हैं। बिहार में अब तक कोरोना से कुल 312 मरीजों की मौत हुई है।
बिहार में मंत्री, सांसद और विधायक के साथ जिलाधिकारी भी संक्रमित हो रहे हैं। बिहार की राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 460 की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले 57270 हो गए हैं।
बिहार में कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए राज्य सरकार ने नया एंड्रॉयड एप संजीवनी लॉन्च किया है, जिससे कोरोना की जांच व इलाज से जुड़ी तमाम तरह की जानकारियां आसानी से मोबाइल पर ही मिलेंगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसका निर्माण गैर सरकारी संस्था केयर इंडिया के सहयोग से किया है। इसे तत्काल स्वास्थ्य विभाग, बिहार और राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि सरकार कोरोना जांच के नाम पर आंकड़ों का गेम खेल रही है। आरोप लगाया है कि लगभग पांच महीने बाद अब जांच की संख्या बढ़ाने के लिए ये रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट करा रहे हैं। आरटीपीसीआर टेस्ट अब भी नाम मात्र के हो रहे हैं। एंटीजन टेस्ट में बीमारी का सही पता नहीं लगता। अगर संक्रमण की वास्तविक स्थिति को जांचना है तो आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ानी होगी।
इससे पहले लालू प्रसाद यादव का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था। बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में रांची के रिम्स में भर्ती लालू यादव के सेवादार में कोरोना वायरस के लक्षण मिले थे। जिसके बाद टेस्ट में सेवादार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद रिम्स प्रबंधन ने आरजेडी सुप्रीमो का कोरोना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। हालांकि, रिम्स प्रशासन की नजर लगातार लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य पर है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत कई दिग्गजों भी अपना कोरोना टेस्ट करा चुके हैं, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। फिलहाल बिहार में शनिवार को कोरोना के 2,502 नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 54,508 पहुंच गई।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में कम्युनिटी स्प्रेड पूरी तरह से हो चुका है। अब तो हश्र यह है कि अब हर घर में कोरोना वायरस मरीज मिलने लगे हैं। उसके इलाज के लिए ना हॉस्पिटल है, ना डॉक्टर हैं ना नर्स। स्थिति बहुत भयानक है।
लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के सरकारी अवास के 13 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद आज आवास का सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है।
झारखंड के पाकुड़ जिले में स्थित एक कोविड केयर सेंटर से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज फरार हो गए हैं। तीनों विचाराधीन कैदी हैं। वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों के फरार होने की सूचना मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद पुलिस कैदियों की खोजबीन में जुट गई है। पुलिस ने एक कैदी को पकड़ लिया है लेकिन अभी भी दो फरार बताए जा रहे हैं।
पटना के डीएम रवि कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके साथ ही जिला प्रशासन कार्यालय के 17 अन्य कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित मिले हैं। डीएम को सर्दी खांसी और हल्का बुखार था, जिसके बाद उन्होंने अपनी जांच करायी। रैपिड एंटीजन किट की जांच में वह निगेटिव मिले लेकिन जब उन्होंने अपनी जांच आरटीपीसीआर मशीन से करायी तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इसके बाद पटना डीएम रवि कुमार होम आइसोलेशन में चले गए हैं। फिलहाल उनका काम डीडीसी रिचा पांडेय देख रही हैं।
कटिहार जिले में कोरोना के मामले बढ़कर 1176 हो गए हैं। इनमें से 831 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 342 एक्टिव मरीज हैं। कटिहार में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है।
कांग्रेस ने नीतीश सरकार पर कोरोना नियंत्रण के मामले में फेल होने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता रविंद्र मिश्रा ने कहा कि खुद सीएम आवास, राजभवन और राजनीतिक दलों के कार्यालय भी कोरोना से सुरक्षित नहीं हैं। बता दें कि कई नेता मंत्री अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कांग्रेस चुनाव आयोग से चुनाव टालने की मांग कर रही है।
झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार राज्य में फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लगा सकती है। इसे लेकर सरकार में मंथन चल रहा है। फिलहाल 31 जुलाई से राज्य में कोरोना जांच का विशेष अभियान शुरू हुआ है, जिसके नतीजे सामने आने के बाद सरकार इसका मूल्यांकन करेगी और फिर इस पर कोई फैसला लेगी। बताया जा रहा है कि यह लॉकडाउन एक सप्ताह या फिर 15 दिनों का हो सकता है।
पटना प्रमंडल में कोरोना के 650 मरीज ठीक भी हुए हैं। इनमें से पटना के 362, बक्सर के 36, भोजपुर के 31, कैमूर के 25, नालंदा के 89 और रोहतास जिले के 107 मरीज शामिल हैं।
राज्यसभा सदस्य और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी पत्नी और घर का एक स्टॉफ भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उनके अलावा जदयू विधायक ललन पासवान भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। एम्स के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि सांसद आरसीपी सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधानसभा में अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति के सभापति ललन पासवान होम आइसोलेशन में हैं।
बिहार सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए अब एक एप लॉन्च की है। इस एप को संजीवन नाम दिया गया है। इस एप पर लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय, जांच, उपचार और नजीदी अस्पताल में खाली बेड की जानकारी घर बैठे ले सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर इस एप को डाउनलोड किया जा सकता है।
बिहार के भागलपुर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2624 हो गई है। इनमें से 1785 मरीज रिकवर हो चुके हैं। वहीं 797 एक्टिव केस हैं। जिले में 73 नए मरीज मिले हैं और 42 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।
आईपीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने कहा है कि राज्य में कोरोना मरीजों को डॉक्टर वीडियो कॉल के जरिए भी सलाह देंगे। स्वास्थ्य विभाग विभिन्न मोबाइल एप के जरिए यह व्यवस्था कर रहा है। दरअसल सीएम ने चिकित्सकीय परामर्श आसानी से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए वीडियो कॉल या अन्य माध्यमों का उपयोग किया जाएगा।
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 54736 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान ही इस महमारी से 853 लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह देश में संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 17 लाख 50 हजार 724 हो गया है। वहीं मरने वालों की संख्या भी 37364 हो गई है।
बिहार के गया में कोरोना के मामले बढ़कर 2209 हो गए हैं। इनमें से 1327 मरीज ठीक हो चुके हैं और 861 एक्टिव केस हैं। जिले में अब तक कोरोना से 21 मरीजों की मौत हुई है।
बिहार में कोरोना की टेस्टिंग की संख्या में उछाल आया है। राज्य में अब हर रोज 20 हजार से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं। शनिवार को राज्य में 28 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए। बिहार में कोरोना से रिकवरी की दर में भी बढ़ोत्तरी हुई है। राज्य में रिकवरी दर 65.08 फीसदी पहुंच गई है।
बिहार की राजधानी पटना जिले में शनिवार (01 अगस्त) को 442 कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9104 हो गई है। शनिवार को 2310 सैंपल की जांच हुई है। पीएमसीएच के 21 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित पाए गए हैं। पीएमसीएच में रोहतास के चिकित्सक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। आईजीआईएमएस के पांच स्वास्थ्यकर्मी और तीन भर्ती मरीज संक्रमित हुए हैं।
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक आठ लोगों की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 114 तक पहुंच गयी है। इसके अलवा संक्रमण के 790 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,104 हो गयी। इस बीच पूर्व मंत्री सी पी सिंह को संक्रमण मुक्त होने के बाद शनिवार को रिम्स से छुट्टी दे दी गयी। स्वास्थ्य विभाग की आज देर रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक आठ और संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 114 तक पहुंच गयी है।
लॉकडाउन के नियम में बदलाव के बाद ट्रेन परिचालन की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है। रेल पटरियों पर ट्रेनें दौड़ती दिखेंगी। भागलपुर से कई ट्रेनें स्पेशल बनाकर चलाने की तैयारी में हैं। 15 अगस्त से पहले भागलपुर से कई शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगीं।
शनिवार को बिहार में एक दिन में 3521 नए केस सामने आए हैं। जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54508 हो गई है। इस बीच खबर आई कि राज्यसभा सदस्य और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, जेडीयू विधायक ललन पासवान और पटना के डीएम कुमार रवि कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बिहार में बाढ़ से शनिवार को दो और लोगों की मौत होने के साथ राज्य में इस आपदा से जान गंवाने वालों की संख्या 13 हो गई है। वहीं , उत्तरी बिहार में खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियों का पानी नये इलाकों में प्रवेश कर गया है। अबतक राज्य के करीब 50 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक दो और लोगों की मौत मुजफ्फरपुर जिले में दर्ज की गई। इससे पहले दरभंगा और पश्चिमी चंपारण में क्रमश: सात और चार लोगों की मौत बाढ़ की वजह से हुई थी। राज्य के 14 जिलों में बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 49.05 लाख हो गई है जबकि शुक्रवार को यह संख्या 45.39 लाख थी। बाढ़ प्रभावित पंचायतों की संख्या भी शुक्रवार के 1,012 के मुकाबले शनिवार को बढ़कर 1,043 हो गई।
बिहार में पिछले 24 घंटों में 2,502 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल मामले 54,508 हो गए हैं, जिनमें 35,473 डिस्चार्ज और 312 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 18,722 है :राज्य स्वास्थ्य विभाग
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में राजधानी रांची टॉप पर है। यहां अब तक सबसे ज्यादा 2122 मामले सामने आए हैं। दूसरे नंबर पर पूर्वी सिंहभूम है। वहां अब तक 1969 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अन्य जिलों की बात करें तो हजारीबाग में 615, धनबाद में 528. कोडरमा में 567, सिमडेगा में 519, गढ़वा में 437, रामगढ़ में 393, गिरिडीह में 582 मामले सामने आए हैं।